मां… मुझे माफ करना। प्रीती, उसकी मां और उसकी बहन की वजह से मैं आत्महत्या कर रहा हूं। मेरी मां, प्रीति को मेरा चेहरा मत दिखाना। यह वीडियो बनाकर मुंढाल के रहने वाले रोहित ने फांसी लगा ली। उसने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें पत्नी प्रीति, सास, साले और साली की वजह से आत्महत्या किए जाने का जिक्र किया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी और ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव मुढ़ाल निवासी रोहित (25) पुत्र जोगराज ने सोमवार की रात कमरे में पंखे से दुपट्टा बांधकर आत्महत्या कर ली। परिवार वालों ने मंगलवार की सुबह उसका शव फंदे पर लटका देखा तो होश उड़ गए। जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। बताया गया कि रोहित का विवाह लगभग एक साल पहले प्रीति पुत्री राजपाल निवासी झुझारपुरा थाना चांदपुर से हुआ था। जिसे तीन माह का बेटा भी है। विवाह के कुछ समय बाद से ही पति-पत्नी मे झगड़ा होना शुरू हो गया था। कुछ दिनों से प्रीति अपने मायके में रह रही थी।
रोहित ब्लॉक जलीलपुर के सामने पिज्जा बर्गर की दुकान करता था। आरोप है कि दो दिन पहले ससुराल पक्ष के लोगों ने जलीलपुर पहुंच कर रोहित के साथ मारपीट कर दस लाख रुपये की मांग की थी। पैसा नहीं देने पर झूठे मुकदमे मे फंसाने की धमकी दी थी। रोहित ने भयभीत होकर सोमवार की रात को अपने घर पर कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
आत्महत्या करने से पहले रोहित ने अपने मोबाइल से एक वीडियो बनाया। साथ ही सुसाइड नोट भी लिखा। सुसाइड नोट अपनी मां को संबोधित करते हुए लिखा है। जिसमें उसने कहा कि वह अपनी पत्नी और ससुराल वालों की वजह से आत्महत्या कर रहा है। पुलिस ने मृतक की मां लक्ष्मी की तहरीर पर पत्नी प्रीति, सास पुष्पा, साले पंकज, जोनी पुत्र राजपाल, नैना देवी पुत्री राजपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।