जम्मू: ट्रक ने बीटेक के छात्र को कुचला, जोगी गेट पर कार ने डेढ़ वर्षीय बच्चे को रौंदा

दर्दनाक सड़क हादसे में बी टेक के छात्र की मौत हो गई। मृतक अक्षय कुमार जम्मू के सरवाल क्षेत्र में रहता था। सोमवार सुबह न्यू प्लाट के पास बाइक पर जाते हुए छात्र को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। जिसकी तलाश में पुलिस छापे मार रही है। वहीं शहर के जोगी गेट के पास एक कार चालक ने डेढ़ वर्ष के मासूम बच्चे को रौंद दिया। इससे बच्चे की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार अक्षय कुमार मूल रूप से भद्रवाह का रहने वाला था। जो इस समय सरवाल क्षेत्र में अपनी बुआ के घर रहता था। पलौड़ा के पास एक निजी कालेज में पढ़ाई करता था। वह बाइक नंबर जेके02डीएम 1435 से कालेज जा रहा था। तभी ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।उधर, जम्मू के जोगी गेट इलाके पास एक मासूम बच्चे की कार के कुचलने से मौत हो गई।

बच्चे के माता पिता जोगी गेट के पास ही रहते हैं, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हैं। रेहढ़ी फड़ी लगाकर काम करते हैं। सोमवार को भी रेहढ़ी लगाई थी। डेढ़ वर्ष का मासूम मोहम्मद फैज खेल रहा था। तभी एक कार चालक ने कार बैक की और इसी की चपेट में आकर मौत हो गई। इसके बाद चालक वहां से भाग गया। बच्चे के मां बाप का कहना है कि जोगी गेट के पास अकसर लोग वाहन पार्क कर चलते जाते हैं। कई महीनों के बाद वाहन लेने आते हैं। बच्चे के मां बाप ने कार चालक की पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

स्थानीय लोगों ने भी किया प्रदर्शनबच्चे की मौत पर जोगी गेट के स्थानीय लोगों ने भी रोष जताया। कहा कि जोगी गेट के बाहर लोग वाहन पार्क कर जाते हैं। रात के समय देर रात तक वाहनों में अज्ञात लोग बैठे रहते हैं और गाली गलोज करते हैं। अवैध रूप से वाहनों को पार्क कर दिया जाता है, जिसे हटाना चाहिए।

हार्टीकल्चर कर्मी की मौत को लेकर प्रदर्शन, बोर्ड से कराया पोस्टमार्टम
मिरां साहिब क्षेत्र के रहने वाले हार्टीकल्चर विभाग के कर्मी बोध राज का सोमवार डाक्टरों के बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। इसके पहले परिजनों ने प्रदर्शन किया और नारेबाजी कर मौत की जांच कराने की मांग की। परिवार का आरोप है कि बोध राज की हत्या की गई है। जबकि पुलिस ने भी इस मामले में सही काम नहीं किया।

मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता टीएस टोनी ने भी प्रशासन से जांच की मांग की।टोनी ने कहा कि 10 जनवरी से बोध राज लापता था। 14 जनवरी को लापता होने की शिकायत मिरां साहिब पुलिस के पास दर्ज है। लेकिन 2 फरवरी को पुलिस बता रही है कि शव जीएमसी में पड़ा है। जबकि मृतक की जेब में उसका पहचान पत्र भी था। पुलिस बता रही है कि अस्पताल में बोध राज का शव कई दिनों से पड़ा था। हमें पता नहीं चला। जबकि पहचान पत्र और मृतक का मोबाइल पुलिस के पास से मिला है। लिहाजा इस मामले की जांच होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here