लखनऊ-नोएडा के बाद कानपुर-बनारस में भी कमिश्नरेट सिस्टम लागू, योगी कैबिनेट की मंजूरी

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव से पहले दो शहरों में नोएडा और लखनऊ की ही तरह कमिश्नरेट सिस्टम लागू किया गया है. ये दो शहर वाराणसी और कानपुर हैं. योगी सरकार जल्द ही पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 12,15,19 और 22 अप्रैल को पंचायत चुनाव हो सकते हैं. चुनाव को देखते हुए योगी सरकार कई बड़े फैसले ले सकती है. इन फैसलों में उसने एक लागू किया है, वह है कानपुर और वाराणसी में कमिश्नरेट सिस्टम लागू करना. माना जा रहा है कि बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला भी हो सकता है.

पुलिस कमिश्नरेट नोएडा में भी चुनाव से पहले बड़े बदलाव हो सकते हैं. आज योगी सरकार ने कैबिनेट बैठक में कानपुर और वाराणसी में कमिश्नर सिस्टम लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. इस फैसले के बाद लखनऊ और नोएडा की ही तरह यहां SSP की जगह ADG रैंक के अधिकारी कमिश्नर पद पर तैनात होंगे.

बोर्ड परीक्षाएं टल सकती हैं

योगी सरकार 30 अप्रैल तक पंचायत चुनाव कराने कराने की तैयारी कर रही है. बोर्ड परीक्षाएं भी इसके लिए टल सकती हैं. सीएम योगी ने बोर्ड को चिट्ठी लिख कर परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ाने का आग्रह किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here