राहुल द्रविड़ की कार का एक्सीडेंट, लोडिंग ऑटो ने मारी टक्कर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. राहुल द्रविड़ की कार की एक लोडिंग ऑटो से टक्कर हो गई. ये घटना बेंगलुरु के कनिंघम रोड की बताई जा रही है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. गनीमत ये रही कि यह एक मामूली टक्कर थी और इसमें किसी को भी चोट नहीं आई है. लेकिन टक्कर के बाद राहुल द्रविड़ और ऑटो चालक के बीच जमकर बहस हुई, जिसके चलते भारत के पूर्व हेड कोच सुर्खियों में आ गए हैं.

यह घटना मंगलवार (4 फरवरी) की बताई जा रही है. राहुल द्रविड़ अपनी कार से इंडियन एक्सप्रेस सर्किल से हाई ग्राउंड की ओर जा रहे थे. तभी लोडिंग ऑटो ने पीछे से द्रविड़ की कार में टक्कर मार दी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल द्रविड़ इस टक्कर के बाद कार से नीचे उतरे और उसका निरीक्षण किया. इस घटना के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मालवाहक ऑटो चालक के बीच कहासुनी भी हुई. द्रविड़ उस ड्राइवर से कहते दिख रहे हैं कि टक्कर के बाद उनकी कार में डेंट हो गया है. हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई भी पुलिस शिकायत नहीं की गई है.

द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने जीता टी20 वर्ल्ड कप

2012 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले द्रविड़ ने 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच का पद संभाला और पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. जिसके चलते टीम इंडिया ने 11 साल के लंबे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया था. द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने के बाद, भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के नए हेड कोच के रूप में पदभार संभाला था.

बता दें, राहुल द्रविड़ अब आईपीएल 2025 में नजर आएंगे. अगले सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपना हेड कोच बनाया है. बता दें, राहुल द्रविड़ इस टीम के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं और कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा रहे हैं. वह एक बार फिर इस टीम की जर्सी में दिखाई देंगे. वहीं, उनके करियर की बात की जाए तो द्रविड़ ने टीम इंडिया के लिए 164 टेस्ट, 344 वनडे और 1 टी20 मैच खेला था. इस दौरान उन्होंने 24208 रन बनाए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here