नशीले इंजेक्शन लगाकर डकैती डालने वाले गिरोह से मुठभेड, एक घायल

मुजफ्फरनगर। नशीला इंजेक्शन लगाकर डकैती व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों से देर रात शाहपुर पुलिस की मंधेडा रजवाहे पर मुठभेड़ हो गयी। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि पुलिस ने काम्बिंग के दौरान उसके चार साथियों को भी दबोच लिया। यह वारदात को अंजाम देने की फिराक में मौके पर खड़ा हुआ था। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों नशीले इंजेक्शन, मास्क, तीन तमंचे व बाइक बरामद की है। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल भिजवा दिया है।

एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि देर रात शाहपुर थाना प्रभारी दीपक चौधरी को सूचना मिली कि गांव मंधेडा के रजवाहे पटरी पर कुछ बदमाश वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े हुए हैं। पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश रिंकू निवासी निहोरी थाना फलावदा मेरठ घायल हो गया, जबकि पुलिस ने काम्बिंग के दौरान उसके साथी पंकज निवासी मुक्तेसरा थाना बाबूगढ़ हापुड़, वंश निवासी महलका थाना फलावदा मेरठ, शिवम उर्फ टीटी निवासी निहोरी थाना फलवदा व आदित्य निवासी निहोरी थाना फलावदा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से तीन तमंचे, एक बाइक, नशीले इंजेक्शन व अन्य सामान बरामद किया है।

एसपी देहात ने बताया कि यह गैंग डकैती व चोरी की वारदात में नशीले इंजेक्शनों का इस्तेमाल करता है। ताकि परिवार के बेहोश होने के बाद तसल्ली से वारदात को अंजाम दे सके। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए भिजवा दिया है। इस गैंग ने भोपा में कुछ समय पूर्व डकैती की वारदात को अंजाम दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here