दुकान में हुई चोरी, पर लोग चोर की कर रहे तारीफ, ये सीसीटीवी फुटेज है वजह

चोरी की नियत से दुकान में घुसे एक चोर ने वहां जो कुछ भी किया, वह सबकुछ सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया. वहीं, सोशल मीडिया पर जैसे ही घटना का फुटेज वायरल हुआ, लोग बंदे की जमकर तारीफ करने लगे. इतना ही नहीं, नेटिजन्स उसे ‘संस्कारी चोर’ तक कहकर बुला रहे हैं. जाहिर है, आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर किसी चोर की इतनी महिमामंडन क्यों? आइए जानते हैं कि दुकान में आखिर ऐसा क्या हुआ, जिसे देखकर इंटरनेट की पब्लिक चोर की तारीफ में कसीदे पढ़ रही है.

वायरल हो रहे वीडियो में चोर को दुकान के शटर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद वो धीरे-धीरे आगे बढ़ता है, लेकिन तभी उसके पैर से एक टेबल को धक्का लग जाता है. टेबल पर मां दुर्गा की तस्वीर रखी हुई थी, जो धक्का लगने की वजह से सीधे चोर के पैरों में गिरती है.

वीडियो में आप देखेंगे कि जैसे ही चोर को इसका अहसास हुआ, उसने फौरन तस्वीर उठाकर माथे से लगाया और अपनी गलती की माफी मांग ली. चोरी के बाद जब दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, तो उसमें चोर की ये हरकत नजर आई. इसके बाद यह क्लिप काटकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और ‘संस्कारी चोर’ की चर्चा होने लगी.

@plague.xd इंस्टाग्राम हैंडल से वीडियो शेयर कर यूजर ने कैप्शन दिया, ये तो बड़ा संस्कारी चोर निकला. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स इस पर जमकर कमेंट और शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, मैं चोर हूं, पर मेरे भी कुछ उसूल हैं. दूसरे यूजर का कहना है, मजबूरी होगी बेचारे की. बाकी कर्म से तो बड़ा संस्कारी लग रहा है. एक अन्य यूजर ने लिखा, धंधा अपनी जगह, संस्कार अपनी जगह.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here