दिल्ली विस चुनाव के लिए मतदान संपन्न, औसतन 57.89 प्रतिशत मतदान

भारतीय जनता पार्टी (BJP) आरोप लगा रही है कि सीलमपुर में मुस्लिम महिलाएं बुर्का पहनकर फर्जी वोट डाल रही हैं। भाजपा प्रत्याशी अनिल गौड़ का आरोप है कि मुस्लिम महिलाएं फर्जी वोट डाल रही हैं।

Delhi vidhan sabha chunav के लिए राजधानी दिल्ली में आज (05 फरवरी) यानी बुधवार सुबह सात बजे से सभी 70 विधानसभा सीटों पर हो रहा मतदान समाप्त हो गया। उधर, दिल्ली पुलिस ने चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे। आज राजधानी दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा है और सभी संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी काम आई

एग्जिट पोल पर भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, “हम पहले दिन से कह रहे थे कि इस बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी काम आई, कार्यकर्ताओं की मेहनत काम आई। लोगों ने अरविंद केजरीवाल के 11 साल के कुशासन को ध्वस्त कर दिया है और मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं।”

हमने हमेशा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाई

एग्जिट पोल पर आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “एग्जिट पोल हमेशा आप के लिए गलत साबित हुए हैं। हमने हमेशा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाई है और इस बार भी कुछ अलग नहीं होगा।  कुछ एग्जिट पोल हमें जीतते हुए दिखा रहे हैं लेकिन मैं सभी से कहना चाहूंगी कि 8 फरवरी का इंतजार करें, अरविंद केजरीवाल भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।”

 हमारी सीटों की संख्या और बढ़ेगी

एग्जिट पोल पर कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा, “यह मोदी लहर है। दिल्ली के लोग विकास चाहते हैं। मैं इन एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करता, हमारी सीटों की संख्या और बढ़ेगी। भाजपा 50 सीटों का आंकड़ा पार करेगी।”

भाजपा दिल्ली में सरकार बना रही

 एग्जिट पोल पर मालवीय नगर से भाजपा उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने कहा, “दिल्ली में कमल खिल रहा है। भाजपा दिल्ली में सरकार बना रही है। आरोपों की राजनीति करना, झूठ बोलना, यह उनकी(AAP की) राजनीति का अहम हिस्सा है।”

कस्तूरबा नगर विधानसभा की सीट हम जीतेंगे

कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक दत्त ने एग्जिट पोल पर कहा, “मैं एग्जिट पोल में ज्यादा विश्वास नहीं रखता हूं। मैं दावे के साथ कहता हूं कि कस्तूरबा नगर विधानसभा की सीट हम जीतेंगे। हमारी पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है, जब एक महिला सादिक नगर में पैसे बांट रही थी तो उसकी फोटो खींचकर हमने पुलिस को दी थी। “

DCP और SHO को संस्पेंड किया जाय

 दिल्ली सरकार में मंत्री और ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से आप प्रत्याशी सौरभ भारद्वाज ने कहा, “क्या चिराग दिल्ली और ईस्ट ऑफ कैलाश में कानून अलग-अलग होगा? यहां के DCP और SHO को संस्पेंड नहीं किया जाएगा क्योंकि वे भाजपा की ड्यूटी कर रहे हैं। यह गलत है, जहां हमारी पकड़ मजबूत है वहां सुबह महिलाएं वोट डालने गई और अंदर पोलिंग बूथ में इन्होंने अंधेरा किया हुआ था। यह एक षड्यंत्र था। मैं इनकी शिकायत करूंगा और अगर तब भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मैं सुप्रीम कोर्ट जाकर इनके खिलाफ एक्शन करवाऊंगा।”

AAP के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने मतदान किया. वोटिंग के बाद पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली के लोग बहुत समझदार हैं. उन पर हमें पूरा विश्वास है. वे गुंडागर्दी नहीं बर्दाश्त करेंगे. हमें पूरा विश्वास है कि दिल्ली के लोग सही चुनाव करेंगे.

मुस्लिम बहुल इलाके में बंपर वोटिंग: चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक 46.56 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. सीलमपुर में 54. 29 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, मुस्तफाबाद में 56 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, ओखला में 42.70 प्रतिशत मतदान हुआ है. मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पड़ने वाली विधानसभा सीटों पर सुबह से भारी संख्या में वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी है. महिला वोटर्स ने बताया कि विकास और अच्छी शिक्षा का मुद्दा उनके लिए अहम है. पुरानी दिल्ली के एक सेंटर पर वोट करने आई नजमा ने बताया कि दिल्ली में विकास होना चाहिए. पहले की तुलना में विकास हुआ है लेकिन, अभी भी गुंजाइश है। शिक्षा का स्तर भी सुधरना चाहिए. स्कूलों को ठीक करने की जरूरत है. इसके साथ ही टूटी हुई सड़कों की मरम्मत भी जरूरी है. महिलाओं की सुरक्षा और अस्पतालों को बेहतर बनाने की भी आवश्यकता है.

दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल ने लड़ा चुनाव: कॉन्स्टेबल और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार पंकज ने कहा, “मैं दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल हूं और यह चुनाव एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में लड़ रहा हूं. मेरा चुनाव चिह्न जूता है, जो सभी भ्रष्ट लोगों के लिए बहुत मजबूत चीज है. यह दिन लोकतंत्र के इतिहास में सुनहरे शब्दों में लिखा जाएगा. अगर मैं जीतूंगा तो विधानसभा जाऊंगा, अगर हारूंगा तो अपनी ड्यूटी पर लौटूंगा. मैं पिछले 40 साल से दिल्ली में रह रहा हूं और पिछले 22 साल से दिल्ली पुलिस में काम कर रहा हूं. मैं उन सभी समस्याओं और चुनौतियों के बारे में जानता हूं, जिनका दिल्ली की जनता सामना कर रही है. मैं जनता के लिए काम करूंगा और उनके मुद्दों का समाधान करूंगा.”

कैश बांटे जाने की मिली शिकायत: DCP रवि कुमार सिंह: दक्षिण पूर्व DCP रवि कुमार सिंह ने कहा, “हमें वहां (जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र) से एक शिकायत मिली थी कि भाजपा के चार टेबल लगे हुए हैं और कैश बांटा जा रहा है. हमने वहां जाकर देखा और पाया गया कि वहां पर चार टेबल लगे हुए थे, जिसमें से तीन टेबल अलग-अलग प्रत्याशियों की थीं-एक निर्दलीय के और दो अलग-अलग पार्टी के थे, लेकिन उनका टेबल क्लॉथ एक जैसा था इसलिए भ्रम की स्थिति बनी कि शायद चारों टेबल भाजपा की हैं. इसपर FST की टीम ने भी रिस्पॉन्ड किया है और हमारे एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने उसका वेरिफिकेशन भी किया है और कैश बांटने के आरोप को भी वेरिफाई किया गया है. ऐसा कुछ नहीं पाया गया है. भ्रम दूर कर दिया गया है. अभी स्थिति सामान्य है और हमारी एक टीम वहां पर मौजूद है.”

चंद्रयान से चुनाव तक थीम का मतदान केंद्र: विकासपुरी के एसडीएम और रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. नितिन शाक्य ने कहा, मतदान केंद्र की थीम ‘चंद्रयान से चुनाव तक’ है और हमने चंद्रयान और पीएसएलवी के मॉडल प्रदर्शित किए हैं, जो राजधानी कॉलेज, शिवाजी कॉलेज और भारती कॉलेज के छात्रों द्वारा बनाए गए हैं. मतदाताओं की सहायता के लिए स्वयंसेवकों ने अंतरिक्ष यात्री के रूप में कपड़े पहने हैं. हमने लोगों को पुरानी यादें ताजा करने के लिए एक बायोस्कोप भी लगाया है. लोग यहां की अनूठी व्यवस्था से बहुत खुश हैं.

सीलमपुर में मतदान के बीच हंगामा: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे मतदान के बीच सीलमपुर विधानसभा में मतदाताओं ने हंगामा करते हुए गंभीर आरोप लगाए. वोटर्स का आरोप था कि उन्हें वोट डालने नहीं दिया जा रहा है. सीलमपुर के ब्रह्मपुरी रोड स्थित आर्यन पब्लिक स्कूल पर बने बूथ पर बुर्का को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बुर्के में पहचान छुपा कर फर्जी वोट डाला जा रहा है. इस घटना के बाद मतदान केंद्र के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है. दरअसल, सीलमपुर विधानसभा एक मुस्लिम बहुल क्षेत्र है. सुबह सात बजे से दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा पर वोट डाले जा रहे हैं. हालांकि, भाजपा ने सीलमपुर में बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया, जिसके बाद लोगों ने आर्यन पब्लिक स्कूल के पास हंगामा किया. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें वोट नहीं डालने दिया जा रहा है. वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. भाजपा नेताओं का कहना है कि सीलमपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अपने बाहर से लोगों को बुलाया है. जिससे बुर्के में मतदान कराई जा रही है.

फर्स्ट टाइम वोटर में उत्साह, इन मुद्दों पर कर रहे मतदान: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 70 सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है. सुबह से वोटर मतदान केंद्रों पर अपने मत का प्रयोग करने के लिए पहुंचे. फर्स्ट टाइम वोटर खासे उत्साहित हैं. नई दिल्ली क्षेत्र में रहने वाली फर्स्ट टाइम वॉटर हेमा ने कहा कि महिलाओं के लिए दिल्ली में और ज्यादा काम हो इस मुद्दे पर हमने वोट डाला है. साफ-सफाई की व्यवस्था और अच्छी हो इस मुद्दे पर वोट डाला है. फर्स्ट टाइम वोटर प्रज्ञा सिंह ने कहा कि दिल्ली में अभी तक जो काम हुआ है वह काम आगे जारी रहे. महिलाओं के लिए जो कुछ सुविधाएं दी गई हैं वह सुविधाएं और बढ़े गरीब लोगों के लिए काम हो इस मुद्दे पर मैंने अपना वोट डाला है. कालीबाड़ी इलाके में रहने वाली प्राजंलि ने कहा कि मैंने तीनों ही पार्टियों की घोषणाओं का पहले अध्ययन किया है. उसके बाद मैंने वोट डालने का निर्णय लिया. दिल्ली में प्रदूषण की बहुत समस्या है. साफ-सफाई की थोड़ी समस्या है. यह सभी समस्याएं ठीक हो. इस मुद्दे पर वोट डाला है. लाल बहादुर सदन में रहने वाले अरुण कुमार ने कहा कि मैं फर्स्ट टाइम वोटर हूं और पहली बार वोट देते हुए मैंने ज्यादा मुद्दों पर तो ध्यान नहीं दिया है. लेकिन, दिल्ली में साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी हो इस मुद्दे पर मैंने वोट डाला है.

बुजुर्गों ने सफाई, सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के मुद्दे पर डाला अपना वोट: दिल्ली की 70 सीटों पर कुल 13,766 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. पोलिंग बूथ पर बुजुर्ग भी भारी संख्या में पहुंचे थे. पश्चिमी दिल्ली की तिलक नगर विधानसभा के बुजुर्गों ने किन मुद्दों के आधार पर अपने वोट का इस्तेमाल किया है? 75 वर्षीय बालकृष्ण जोशी ने बताया कि वोट उस प्रत्याशी को दिया है, जो इस विधानसभा क्षेत्र का विकास करेगा. जो सफाई, बिजली, पानी और स्कूल की अच्छी सुविधा दे. साथ ही बुजुर्गों के लिए सभी सरकारी सुविधाओं में छूट और अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने की बात कर रहे हैं, उनको वोट डाला है. 67 वर्षीय कमल शर्मा ने बताया कि आज उन्होंने अपना वोट उस प्रत्याशी को दिया है, जिससे उम्मीद हैं कि वह बुजुर्गों का ख्याल रखेंगे. जैसे किसी भी काम के लिए बुजुगों का लाइन में न खड़ा होना पड़े. अच्छी स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराए.

दिल्ली के सभी सांसदों ने अपनी विधानसभा सीटों का लिया फीडबैक, लोगों से की वोट देने की अपील: दिल्ली विधान सभा की 70 सीटों पर हो रहे मतदान के दौरान दिल्ली के सातों भाजपा सांसद ने अलग-अलग जिम्मेदारी के साथ वहां पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में हो रहे मतदान का जायजा लिया. सातों सांसद को पार्टी से जिम्मेदारी मिली थी कि वह अपने अंतर्गत आने वाले 10-10 विधानसभा सीटों में चुनाव प्रचार से लेकर मतदाताओं को वोट देने की अपील कर उन्हें पोलिंग बूथ तक ले जाना सुनिश्चित करें. ऐसे में बुधवार को आज मतदान के दिन सुबह 7 से 9 बजे के बीच दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी, हर्ष मल्होत्रा, बांसुरी स्वराज, रामवीर सिंह बिधूड़ी, कमलजीत सेहरावत, प्रवीण खंडेलवाल, योगेंद्र चंदोलिया, अपने-अपने संसदीय क्षेत्र के अधीन आने वाली विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों से बार-बार संपर्क करते रहे कि उन्हें कोई परेशानी तो नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here