आमिर खान के बेटे जुनैद खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘लवयापा’ की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. जुनैद इसी फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर कदम रख रहे हैं, हालांकि वो फिल्मों में नेटफ्लिक्स पर आई महाराज से पहले ही कदम रख चुके हैं. महाराज के बारे में बात करते हुए जुनैद ने बताया है कि कैसे आमिर खान का बेटा होने की वजह से उन्हें फायदा हुआ.
महाराज को यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था. जब जुनैद को इस फिल्म में कास्ट किया गया तभी कोविड ने दस्तक दे दी. इसकी वजह से फिल्म डीले होती रही. हालांकि वाईआरएफ ने फिल्म को ठंडे बस्ते में नहीं डाला और सब ठीक होने का इंतज़ार किया. इस दौरान जुनैद तो मुंबई में ही रहे, लेकिन उनके कई एक्टर दोस्तों को पैसों की कमी के चलते हमेशा के लिए मुंबई छोड़कर जाना पड़ा.
‘मैं लकी था. मेरे सिर पर छत थी’
इस बारे में ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे से बात करते हुए जुनैद ने कहा, “मैं लकी था. मेरे सिर पर छत थी और मुझे किराए या फिर अगले वक्त के खाने के लिए फिक्र नहीं करना था. मेरे पास काम था. मैं रिहर्सल कर रहा था. मुझे रिहर्लस करना बहुत पसंद है और मुझे वो करने का मौका मिल गया था. मैं बहुत लकी था. मैं अपने ऐसे एक्टर्स दोस्तों को जानता हूं, जिन्हें घर जाना पड़ा और वो अब तक वापस लौटकर नहीं आए हैं. उन्हें छोड़कर जाना पड़ा क्योंकि आप मुंबई में रेंट नहीं दे सकते हैं. इसलिए उन्हें घर लौटना पड़ा.”
परिवार से बगावत कर मुंबई आए, पर लौटना पड़ा
जुनैद ने बताया, “ये मेरे वो दोस्त थे, जिनके साथ मैंने स्टेज पर काम किया था. उन्होंने इंजीनियरिंग की थी, जॉब में वो कुछ पैसे भी कमा रहे थे. उन्होंने अपने परिवारों से लड़ाइयां की और मुंबई एक्टर बनने आए थे. आप मुंबई में 7-8 महीने बिना काम के नहीं रह सकते हैं. आपको रेंट देना होगा और ये मुमकिन नहीं है. मैं उस वक्त लकी था.”
जुनैद की फिल्म लवयापा कल यानी 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में उनके साथ बड़े पर्दे पर श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर भी डेब्यू कर रही हैं. फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है.