आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को आरोप लगाया कि पार्टी के सात विधायकों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के लिए कॉल आए हैं, साथ ही उन्होंने दावा किया कि ऐसा करने के लिए उन्हें “15 करोड़ रुपये” की पेशकश की गई है.
संजय सिंह ने आगे कहा कि बीजेपी ने रिजल्ट से पहले ही हार मान ली है. हमने विधायकों से कहा है कि वे इस तरह की ऑडियो कॉल रिकॉर्ड करें और इसकी शिकायत करें. अगर कोई उनसे मिलता है, तो उन्हें छिपे हुए कैमरे से इसका वीडियो बनाना चाहिए.” उन्होंने दावा किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी जीत रही है और केजरीवाल फिर से सीएम बनेंगे.
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए टिकट से वंचित आठ निवर्तमान आप विधायक 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले 1 फरवरी को भाजपा में शामिल हो गए थे. विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा देने के लिए कथित भ्रष्टाचार और आप की विचारधारा से हटने का आरोप लगाया था.