कोंच थाना क्षेत्र के परसावां पंचायत के जैतीया गांव में एक बंद मकान से लाखों रुपये के गहने और अन्य सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। यह घटना मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात की है, जब चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर घुसकर चोरी की।
कैसे हुई चोरी?
गांव के निवासी राजेश कुमार, जो पेशे से शिक्षक हैं, अपने परिवार के साथ घर से बाहर थे। इस दौरान उनके घर में ताला लगा हुआ था। मंगलवार-बुधवार की रात चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ दिया और घर में रखे कीमती गहने, नकदी, कपड़े और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। अनुमान के मुताबिक, चोरी गए सामानों की कुल कीमत दस लाख रुपये से अधिक है।
कब पता चला चोरी का?
बुधवार की सुबह जब ग्रामीणों ने घर का ताला टूटा हुआ देखा, तो उन्हें शक हुआ। तुरंत ही उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद कोंच थाना के एसआई राम कुमार मुर्मू मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की।
प्राथमिकी दर्ज, जांच जारी
जब घर के सदस्य गांव लौटे, तो उन्होंने चोरी की पूरी जानकारी पुलिस को दी और कोंच थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद गुरुवार को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली। ग्रामीणों के अनुसार, घटना वाली रात गांव में सरस्वती पूजा का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान डीजे की तेज आवाज के कारण किसी को भी चोरी की भनक नहीं लगी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है।