दिल्ली में आप को झटका, 50 सीटों पर बीजेपी आगे, एक्सिस माय इंडिया का दावा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद AXIS MY INDIA का सर्वे आया है. इसमें दिल्ली में को बहुत बड़ी जीत मिलने का अनुमान है. सर्वे के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी को 70 में से 50 सीटें मिल सकती हैं. आम आदमी पार्टी को महज 20 सीटों से ही संतोष करना पड़ सकता है. वहीं, कांग्रेस का सफर शून्य पर ही अटकता दिख रहा है.दावा किया गया है कि पिछली बार आम आदमी पार्टी को मुसलमानों का 78 फीसदी वोट मिला था, इसमें से 4 फीसदी वोट इस बार कांग्रेस में शिफ्ट हो गया है. मुस्तफाबाद में भी मुस्लिम वोट बंटा है.

AXIS MY INDIA के सर्वे के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी को 48 फीसदी, आम आदमी पार्टी को 42 फीसदी, कांग्रेस को 7 फीसदी और अन्य के खाते में 3 प्रतिशत वोट जा सकता है. इसमें बीजेपी को वाल्मीकि समाज का 35 फीसदी, जाटव का 39 फीसदी, एससी 39 फीसदी, जाट 63 फीसदी, गुर्जर 56 फीसदी, ओबीसी 58 फीसदी, मुस्लिम 5 फीसदी, पंजाबी 46 फीसदी, ब्राह्मण 66 फीसदी, राजपूत 61 फीसदी, सिख 24 फीसदी और सामान्य वर्ग का 68 फीसदी वोट मिल सकता है.

सर्वे का अनुमान है कि आम आदमी पार्टी को वाल्मीकि समाज का 53 फीसदी, जाटव 60, एससी 51, जाट 28, गुर्जर 37, ओबीसी 34, मुस्लिम 74, पंजाबी 45, ब्राह्मण 27, राजपूत 32, सिख 69 और सामान्य वर्ग का 25 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है.

किस आयु वर्ग के मतदाता ने किस पार्टी को वोट किया

पार्टी18-2526-3536-5051-6061 साल से ऊपर के मतदाता
बीजेपी4643484952
आम आदमी पार्टी4447424039
कांग्रेस66796
अन्य44323

किस पार्टी को कितने पुरुष और कितनी महिलाओं का मिला वोट

पार्टीपुरुष मतदातामहिला मतदाता
बीजेपी5046
आम आदमी पार्टी4044
कांग्रेस77
अन्य33

साउथ दिल्ली में किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान

एग्जिट पोल में साउथ दिल्ली की 10 विधानसभा सीट में 5 बीजेपी और 5 आम आदमी पार्टी को मिल सकती हैं. बात करें यहां वोट प्रतिशत की तो बीजेपी को 45 और आम आदमी पार्टी को 44 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. 6 फीसदी वोट कांग्रेस के खाते में जा सकता है.

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में आम आदमी पार्टी पर भारीबीजेपी

बात करें नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की तो यहां की दस सीटों में से बीजेपी को 6 सीटें मिलने का अनुमान है. आम आदमी पार्टी को 4 सीटें मिल सकती हैं. बात करें वोट प्रतिशत को बीजेपी को 47 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. जबकि आम आदमी पार्टी को 43 और कांग्रेस को 7 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. 3 फीसदी वोट अन्य के खाते में जा सकता है.

चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी की बल्ले-बल्ले

चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में आने वाली विधानसभा सीटों की बात करें तो 10 में से बीजेपी को यहां 7 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. जबकि आम आदमी पार्टी को 3 ही सीटें मिलती दिख रही हैं. वोट प्रतिशत के लिहाज से बीजेपी को 46 फीसदी, आम आदमी पार्टी को 45, कांग्रेस 7 और 2 प्रतिशत वोट अन्य के खाते में जाता दिख रहा है.

नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में भी AAP का हाल बेहाल

नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आने वाली विधानसभा सीटों में 7 सीटें बीजेपी और 3 आम आदमी पार्टी के खाते में जाती दिख रही हैं. बात करें वोट प्रतिशत की तो बीजेपी के खाते में 49 फीसदी, 41 फीसदी आम आदमी पार्टी और 8 फीसदी वोट कांग्रेस के खाते में जाता दिख रहा है.

पश्चिम दिल्ली में बीजेपी को बंपर वोट

पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आने वाली विधानसभा सीटों में 8 बीजेपी और 2 आम आदमी पार्टी के खाते में जाने का अनुमान है. यहां बीजेपी को 50 फीसदी, आम आदमी पार्टी को 42 और कांग्रेस को 6 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

पूर्वी दिल्ली में भी बीजेपी आगे

पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आने वाली सीटों में भी बीजेपी आम आदमी पार्टी से बहुत आगे दिख रही है. यहां बीजेपी को 8 और आम आदमी पार्टी को 2 सीटें ही मिलती दिख रही हैं. वहीं बीजेपी को 49 फीसदी, आम आदमी पार्टी को 41 फीसदी और कांग्रेस को 6 फीसदी वोट मिलने की अनुमान है.

उत्तर पश्चिम दिल्ली में बीजेपी की आंधी!

उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आने वाली विधानसभा सीटों में तो बीजेपी की आंधी चलने का अनुमान है. संसदीय क्षेत्र की 10 विधानसभा सीटों में से 9 बीजेपी के खाते में जाती दिख रही हैं. आम आदमी पार्टी को एक ही सीट मिलने का अनुमान है. यहां बीजेपी को 51 फीसदी, आम आदमी पार्टी को 36 और कांग्रेस को 11 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here