दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक में नदियों और तालाबों में लगातार मगरमच्छ देखे जा रहे हैं। हाल ही में, जामुनखेड़ा मार्ग पर पाठघाट में स्थित गौरैया नदी में एक मगरमच्छ पत्थर पर बैठा दिखाई दिया, जिसे देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। कुछ ग्रामीणों ने उसकी तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक मगरमच्छ वहां से भाग चुका था। वनकर्मियों ने सूचना पटल लगाकर लोगों को नदी से दूर रहने की सलाह दी है।
पाठघाट नदी के आसपास मगरमच्छों की बढ़ती संख्या से लोग भयभीत हैं, क्योंकि यह क्षेत्र लोगों के दिनभर आने-जाने का स्थान है। दो महीने पहले बुडेला गांव में भी मगरमच्छों की मौजूदगी देखी गई थी। अब पाठघाट में दो मगरमच्छों की पुष्टि की जा रही है, जिनमें से एक नदी के पत्थर पर बैठा था। वन विभाग ने लोगों को जागरूक किया है और वहां सुरक्षा बरतने की सलाह दी है।
वन विभाग के अधिकारी डिप्टी रेंज अधिकारी सुशील श्रीवास्तव और तेंदूखेड़ा रेंज अधिकारी मेघा पटेल ने बताया कि ठंड और खेतों में सिंचाई के कारण मगरमच्छ पानी से बाहर निकल आते हैं। सूचना पटल लगाने और ग्रामीणों को सावधान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।