दिल्ली में 86 हजार रुपए के पार गया गोल्ड, पहली बार बनाया ये रिकॉर्ड

देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड के दाम 86 हजार रुपए पार करते हुए नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है. पहली बार दिल्ली में सोने के दाम 86 हजार रुपए के पार पहुंचे हैं. खास बात तो ये है कि फरवरी के महीने में सोने के दाम में 1,170 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है. वास्तव में विदेशी बाजारों में गोल्ड की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर आरबीआई एमपीसी ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. जिसके असर से गोल्ड की कीमतों में तेजी देखने मिल रही है.

वहीं दूसरी ओर देश के वायदा बाजार में भी सोना 85 हजार रुपए के लेवल को छूने को तैयार है. जानकारों का मानना है कि स्थानीय बाजारों में गोल्ड की कीमतों में और भी तेजी देखने को मिल सकती है. वैसे देश की राजधानी दिल्ली में चांदी के दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर गुरुवार को गोल्ड के दाम कितने हो गए हैं.

दिल्ली में फिर सोने के बनाया रिकॉर्ड

सोने में रिकॉर्ड तेजी का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा और राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 270 रुपए चढ़कर 86,070 रुपए प्रति 10 ग्राम के अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं. रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया और शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोना 270 रुपए की तेजी के साथ 85,670 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया. मंगलवार को यह धातु 85,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. दिल्ली विधानसभा चुनाव के कारण बुधवार को सर्राफा बाजार बंद थे. हालांकि, चांदी की कीमतें 96,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी रहीं.

इस साल कितना हुआ महंगा

बाजार सूत्रों ने कहा कि स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली, कमजोर रुपए और शेयर बाजार में गिरावट के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई. इस साल सुरक्षित निवेश की मांग और मजबूत वैश्विक रुझानों के कारण सोना 6,680 रुपए प्रति 10 ग्राम या 8.41 प्रतिशत चढ़ चुका है. गुरुवार को रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे गिरकर 87.57 (अस्थायी) के अबतक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ. शुक्रवार को मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करेगा. समीक्षा में ब्याज दर में कटौती की बढ़ती संभावनाओं ने रुपए पर दबाव डाला. कमजोर रुपया डॉलर की कीमत वाले सोने के आयात को महंगा बनाता है. हालांकि, वायदा कारोबार में कीमती धातु में गिरावट आई.

क्या कहते हैं जानकार

एलकेपी सिक्योरिटीज में उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतीन त्रिवेदी ने कहा कि बाजार प्रतिभागियों का ध्यान शुक्रवार को पेश होने वाली रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति और अमेरिकी गैर-कृषि पेरोल और बेरोजगारी के आंकड़ों पर केंद्रित है. त्रिवेदी ने कहा कि रुपए की चाल और जिंस बाजार में सोने का रुझान कीमत निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. वैश्विक बाजारों में, अप्रैल डिलीवरी वाले कॉमेक्स सोना वायदा 12 डॉलर प्रति औंस घटकर 2,881 डॉलर प्रति औंस रह गया. बुधवार को कॉमेक्स वायदा 2,906 डॉलर प्रति औंस के एक और उच्च स्तर पर पहुंच गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here