मुजफ्फरनगर। बिजली का बकाया बिल वसूलने गई विद्युत विभाग की टीम के साथ युवक ने मारपीट के बाद हाथापाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी अभद्रता की गई। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है। कोतवाली पहुंचे युवक के परिजनों ने हंगामा किया। बिजली विभाग की टीम पर ही आरोप लगा दिया। गुरुवार को बिजली विभाग के लाइनमैन प्रमोद, सचिन और भोजराज टीम के साथ गांव भैंसी में बकाया बिल की वसूली करने गए थे। टीम को गांव निवासी एक युवक के घर में बिजली चोरी की सूचना मिली। टीम ने बिजली चोरी पकडे जाने पर युवक ने हंगामा शुरू कर दिया। विभाग की टीम वापस लौटने लगी। आरोप है कि गांव के बाहर सड़क पर पहुंचे तो युवक ने टीम पर लाठी डंडों से हमला कर दिया जिसमें लाइनमैन घायल हो गया। मारपीट की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक से पूछताछ करने का प्रयास किया तो दरोगा के साथ भी युवक ने अभद्रता शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को पड़कर हवालात में बंद कर दिया। युवक के पकड़े जाने पर कोतवाली पहुंचे परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। कोतवाली में काफी देर तक हंगामा हुआ। हंगामा की सूचना पर एक यूनियन के पदाधिकारी भी पहुंच गए। पदाधिकारी की बिजली विभाग के जई से कहां सुनी हो गई। पदाधिकारी ने जई से तहरीर को छीन कर अपने पास रख लिया। तहरीर लेने के बाद टीम ने दूसरी तहरीर लिखकर पुलिस को दी। कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा का कहना है कि तहरीर पर जांच की जा रही है। एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
टीम पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप
गांव भैसी में जिस युवक ने बिजली विभाग की टीम और पुलिस के साथ अभद्रता की उसकी मां शिक्षा देवी ने टीम पर पुत्रवधू से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है ।कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसका बेटा राम लखन अपनी पत्नी के साथ खतौली गया था। बाजार से सामान लेने के बाद जब गांव में शिव चौक पर पहुंचा तो वहां पहले से ही मौजूद बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरी करने की बात कही। लड़के ने मना किया तो उसके साथ गाली गलौज की। पत्नी ने विरोध किया तो उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला ने बिजली विभाग के जई और उसकी टीम के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।