ट्रेन की चपेट में आकर दो युवकों की मौत

मुजफ्फरनगर। ट्रेन की चपेट में आकर अलग अलग हादसों में दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पडताल के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। दोनों मृतकों की शिनाख्त हो गयी है। हादसे से उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गुरुवार को थाना सिविल लाइन क्षेत्र में मॉडल टाऊन कालोनी के पीछे एक युवक सुबह लगभग 6 बजे ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गयी। सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी शिनाख्त मनोज कुमार निवासी गांव सौफीपुर थाना पल्लवपुरम जनपद मेरठ के रुप में हुई। पुलिस के अनुसार वह बुधवार को अपने घर से लापता हो गया था। परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे। वही दूसरा हादसा दोपहर के समय संधावली अंडर पास के पास हुआ। टे्रन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गयी। जिसकी शिनाख्त शौकीन निवासी साझंक थाना शाहपुर के रुप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हादसे से दोनों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here