रविशंकर प्रसाद और रामगोपाल यादव के बीच संसद में हुई गिरफ्तारी पर चर्चा

संसद में बजट सत्र की कार्यवाही चल रही है. आज यानी शुक्रवार को बजट सत्र का छठा दिन है. इसके एक दिन पहले संसद में खूब गरमा-गरमी देखने को मिली. लोकसभा में अमेरिका से वापस आए भारतीयों के मुद्दे पर हंगामा देखने को मिल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ संसद के बाहर नेता एक दूसरे से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं. इन्हीं में से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद और रामगोपाल यादव के बीच संसद में गिरफ्तारी को लेकर चर्चा हुई.

सपा नेता रामगोपाल यादव पिछले काफी समय से सरकार पर हमलावर हैं, कुंभ भगदड़ को लेकर भी उन्होंने बड़ा दावा किया था. तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद सरकार की तरफ से बात करते नजर आते हैं.

गिरफ्तार भी मैं ही करूंगा और बेल भी में ही कराउंगा- रामगोपाल

इस दौरान दोनों नेताओं की बातचीत चर्चा का विषय बनी हुई है. दोनों नेता संसद के बाहर एक दूसरे से बात करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके बीच काफी हंसी मजाक देखने को मिलता है. इसी दौरान बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद रामगोपाल यादव से कहते हैं कि गिरफ्तार भी मैं ही करूंगा और बेल भी में ही कराउंगा. हालांकि ये कंफर्म नहीं है कि ये किस संदर्भ में बात कही गई है. रविशंकर प्रसाद के इस बयान पर रामगोपाल यादव ठहाके मारते नजर आए.

संसद के अंदर नेताओं की नोक-झोंक हर समय देखने को मिलती रहती है. तो वहीं संसद से बाहर ये नेता एक दूसरे से दोस्ताना अंदाज में नजर आते हैं. इसी कारण उदाहरण आज रामगोपाल यादव और रविशंकर प्रसाद की मुलाकात है.

प्रधानमंत्री को जवाब देना होग- थरूर

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि अमेरिका को वहां अवैध रूप से रह रहे लोगों को वापस भेजने का कानूनी अधिकार है, लेकिन जिस तरह से उन्हें वापस भेजा गया, हम उसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस काम के लिए सिविल एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल किया जा सकता था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here