दुष्कर्म केस: सांसद का कबूलनामा, ‘वायरल आडियो में मेरी ही आवाज’

यूपी के सीतापुर में दुष्कर्म मामले में जेल में बंद आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने वॉयस सैंपल देने से शुक्रवार को मना कर दिया। सीजेएम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया। इसमें कहा कि ऑडियो रिकॉर्डिंग में आवाज उनकी ही है। 

ज्ञात हो कि जांच अधिकारी ने वॉयस सैंपलिंग के लिए जेल में नोटिस भेजा था। इसमें कांग्रेस सांसद ने 7 फरवरी तक का मौका लिया था। अब उन्होंने अपनी आवाज होने की बात कबूल ली है। 

दुष्कर्म के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर का वाइस सैंपल लेने के लिए कोतवाल व विवेचक अनूप शुक्ला ने सीजेएम कोर्ट में अर्जी दी थी, जिसे मंजूर कर लिया गया था। कोर्ट के माध्यम से जेल में बंद सांसद के पास वाइस सैंपल की अर्जी रिसीव भी हो गई थी। सांसद राकेश राठौर की पीड़िता से हुई बातचीत की वायरल रिकॉर्डिंग को भी विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजे जाने की कवायद शुरू कर दी गई है।

यहां बताते चलें कि सीतापुर शहर की रहने वाली एक महिला ने 17 जनवरी को कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। इसके बाद एक ऑडियो वायरल हुआ था। दावा किया जा रहा था कि छह मिनट के इस ऑडियो में सांसद और पीड़िता के बीच बातचीत हो रही है। ऑडियो में पीड़िता ने कई बातों को सांसद के साथ साझा किया था। ऑडियो को पुलिस ने अपने साक्ष्य में शामिल किया है। यह ऑडियो रिकॉर्डिंग पीड़िता ने एक पेन ड्राइव में पुलिस को उपलब्ध कराई है।

अमूमन इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों में छेड़छाड़ की आशंका होती है। इसलिए पुलिस विधिक प्रकिया को अपनाते हुए ऑडियो की पुष्टि कर रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि रिकॉर्डिंग में कोई छेड़छाड़ तो नहीं की गई है। इसके साथ ही आरोपी सांसद का वाइस सैंपल भी लिया जाएगा। वायरल हुई रिकॉर्डिंग व वाइस सैंपल का मिलान कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here