दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. कई सीटों पर हार जीत का फैसला हो गया है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी की बुरी हार हुई है. बीजेपी दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में वापसी करने जा रही है. इस बीच दिल्ली सचिवालय को सील कर दिया गया है. सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने एक नोटिस जारी कर कहा है कि जीएडी की परमिशन के बिना कोई भी फाइल, कंप्यूटर हार्डवेयर आदि सचिवालय परिसर से बाहर न जाए.
जीएडी ने कहा, यह आदेश सचिवालय ऑफिस और मंत्रिपरिषद के ऑफिस पर भी लागू होगा. दोनों कार्यालयों के प्रभारियों को भी इस आदेश का पालन करना होगा. इस आदेश पर दिल्ली में सियासी हलचल भी तेज हो गई है. बीजेपी का दावा है कि ये कदम सरकारी फाइल की सुरक्षा के लिए उठाया गया है. जबकि आम आदमी पार्टी के नेताओं का आरोप है कि सरकार बदलते ही बीजेपी सचिवालय से फाइल जब्त करने की कोशिश कर रही है.
प्रधानमंत्री ने देश को सुशासन का मॉडल दिया
दिल्ली में बीजेपी की जीत पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने देश को सुशासन का एक मॉडल दिया है. दिल्ली के लोगों ने पिछले 10 साल में भ्रष्टाचार और अराजकता को देखा है. लोगों ने प्रधानमंत्री को जीत दिलाई है. अब दिल्ली के लोग विकास चाहते हैं, सुशासन चाहते हैं. डबल इंजन सरकार अहम भूमिका निभाएगी. आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की जनता के साथ जो धोखा किया था, उसका जवाब जनता ने दे दिया है.
वहीं, दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट से भाजपा उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, 27 सालों का बहुत बड़ा वनवास काटकर भाजपा दिल्ली में आई है. सब पार्टी तय करती है. पार्टी जिसे जो जिम्मेदारी देती है वह निभाता है. गांधीनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली ने कहा, यह जीत उस झूठ के खिलाफ है जो आम आदमी पार्टी दिल्ली के लोगों को परोस रही थी.