आधी रात को टीम इंडिया के खिलाड़ी मयंक अग्रवाल ने महाकुंभ में लगाई डुबकी

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है. वहीं इसी बीच एक स्टार भारतीय खिलाड़ी अचानक से संगम नगरी प्रयागराज पहुंच गया. इस खिलाड़ी ने महाकुंभ में आधी रात को डुबकी लगाई और संगम में स्नान करते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की. बात हो रही है टीम इंडिया से बाहर चल रहे मयंक अग्रवाल की. इस ओपनिंग बल्लेबाज ने आधी रात को महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद फैंस के साथ तस्वीरें शेयर की. एक मामले में मयंक भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को भी कड़ी टक्कर देते हुए नजर आए.

मयंक अग्रवाल ने महाकुंभ में लगाई डुबकी

13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत संगम नगरी प्रयागराज में हुई थी. महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा. अब तक महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डुबकी लगाई है. देश-विदेश से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहें हैं. इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल भी प्रयागराज पहुंचें और उन्होंने यहां आधी रात को संगम में डुबकी लगाई. मयंक ने इंस्टाग्राम स्टोरी में दो तस्वीरें शेयर की है.

फिटनेस के मामले में विराट कोहली को दी टक्कर

जब भी दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटर्स की बात होती है तो इसमें विराट कोहली का नाम सबसे पहले आता है. उनके खेल के साथ ही फैंस उनकी फिटनेस और बॉडी के भी दीवाने हैं. मगर मयंक ने जो तस्वीरें शेयर की है उसके जरिए उन्होंने ये भी बता दिया है कि फिटनेस के मामले में वो भी किसी से कम नहीं है. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि मयंक के पास एक शानदार फिजिक और तगड़े सिक्स पैक एब्स हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि फिटनेस के मामले में मयंक विराट कोहली को तगड़ी टक्कर दे रहे हैं.

Mayank Agarawal Kumbh

डॉमेस्टिक क्रिकेट में मयंक अग्रवाल का शानदार प्रदर्शन

मयंक अग्रवाल 2022 के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहें हैं. हालांकि वो लगातार डॉमस्टिक क्रिकेट खेल रहें हैं. IPL 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रहे मयंक ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में चार शानदार शतक ठोके थे. जिसमें से वो तीन में नाबाद रहे थे. इसके अलावा 30 जनवरी से हरियाणा और कर्नाटक के बीच खेले गए मैच में कर्नाटक की ओर से उन्होंने 91 रनों की पारी भी खेली थी. लेकिन हरियाणा से हारकर कर्नाटक की टीम रणजी ट्रॉफी से बाहर हो गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here