भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा, राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अल्का गुर्जर, सह प्रभारी अतुल गर्ग, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा व संगठन महामंत्री पवन राणा ने सभी 48 नए विधायकों के साथ प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक की।
विकसित दिल्ली के निर्माण के लिए शुरू करना होगा काम
इसमें सांसदों ने भी अपने क्षेत्र के विधायकों के साथ भाग लिया। वरिष्ठ नेताओं ने उचित संगठनात्मक व प्रशासनिक नियमों के तहत कार्य करने के दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, कहा कि सभी विधायक अपनी कार्यशैली पूरी तरह पारदर्शी रखें। बैठक में नेताओं ने विधायकों का ध्यान प्रधानमंत्री के विजय संदेश की ओर आकृष्ट किया। उन्होंने कहा कि तुरंत ही प्रधानमंत्री के मन की विकसित दिल्ली के निर्माण के लिए काम शुरू करना होगा।
कार्यशैली में बनी रहे पूरी पारदर्शिता
पंत मार्ग स्थित दिल्ली भाजपा कार्यालय में उत्सव जैसा माहौल रहा, जहां मिठाइयां बांटी गईं और पारंपरिक उत्तराखंडी संगीत और कार्यकर्ताओं और समर्थकों के उत्साह के बीच नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों का स्वागत किया गया। दिल्ली भाजपा ने एक बयान में कहा कि वरिष्ठ नेताओं ने विधायकों को उचित संगठनात्मक और प्रशासनिक ढांचे के भीतर काम करने के बारे में मार्गदर्शन दिया। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सभी विधायकों को अपनी कार्यशैली में पूरी पारदर्शिता बनाए रखनी चाहिए।