डंपर और कार की जबरदस्त भिड़ंत…सड़क पर खून से लथपथ पड़े लोग; दो की माैत

आगरा के बाह के चित्राहाटा में डंपर और कार में भीषण टक्कर हो गई। डंपर की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। चार लोग गंभीर घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया है। थाना चित्राहाट क्षेत्र के अंतर्गत शाहपुर ब्राह्मण गांव के पास हादसा हुआ है। 

हादसे में कार सवार दंपती की माैत हो गई। चार श्रद्धालु घायल हैं। सभी प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे। हादसे में जान गंवाने वाले कार सवार दंपती फतेहाबाद के रसूलपुर निवासी महेन्द्र प्रताप सिंह (50) और भूरी देवी उर्फ भाग्यश्री (48) हैं। आमने-सामने की टक्कर में श्रद्धालुओं के खून से सड़क लाल हो गई। घायलों को सीएचसी से एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। मृतकों के शव बाह सीएचसी पर भेजे गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here