यूपी: मां बेड पर सुलाकर गई, मासूम पहुंच गया बाथरूम; बाल्टी में गिरकर मौत

अगर आप पति-पत्नी हैं और माता-पिता बन चुके हैं, घर में छोटा बच्चा चलने-फिरने वाला हो गया है तो आपको बेहद सजग रहने की जरूरत है, क्योंकि जरा सी लापरवाही एक बड़ी घटना का रूप ले सकती है. कानपुर में भी एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. 11 महीने का एक मासूम पानी भरी बाल्टी में गिर गया, जिससे बाल्टी में डूबकर उसकी मौत हो गई. यह हादसा दंपति की मैरिज एनिवर्सरी के एक दिन बाद हुआ. फिलहाल पति-पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.

जानकारी के अनुसार, कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक दंपति ने एक दिन पहले अपनी मैरिज एनिवर्सरी मनाई थी. फिर दूसरे दिन कुछ ऐसा हुआ, जिसे वह अब जीवन भर नहीं भुला पाएंगे. कल्याणपुर आवास विकास-3 के रहने वाले राहुल जो कि रेडीमेड कपड़ों का काम करते हैं, उन्होंने बताया कि परिवार में पत्नी अंजनी, साढ़े तीन साल का बेटा आयांश और 11 महीने का बेटा राघव था. राघव अब चलने फिरने लगा था.

मैरिज एनिवर्सरी के एक दिन बाद हुआ हादसा

राहुल ने बताया कि उनके बेटे राघव का पूजन कार्यक्रम घर पर था. इसके साथ ही उनकी शादी की सालगिरह मनाई गई. इसके अगले दिन घर को व्यवस्थित करने में पति-पत्नी व्यस्त थे, तब राघव कमरे में सो रहा था. वह दोनों पति-पत्नी सफाई में लग गए. थोड़ी देर बाद जब वह दोनों कमरे में वापस लौटे तो राघव उनको बिस्तर पर नहीं मिला. तब उन लोगों ने राघव को ढूंढना शुरू किया.

बाल्टी में पड़ा मिला बेटा

जब उन्होंने बाथरूम की ओर जाकर तो देखा पानी की बाल्टी में बेटा राघव उल्टा गिरा हुआ पड़ा था. आनन-फानन में वह उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने राघव को मृत घोषित कर दिया. पूरे मामले में स्थानीय कल्याणपुर थाना पुलिस के अधिकारी ने बताया कि मामले में परिजनों द्वारा किसी भी तरीके की कोई शिकायत की बात सामने नहीं आई है. घरवालों से पोस्टमार्टम करने के लिए कहा गया था, लेकिन उनके इनकार करने पर उन्हें स्वेच्छा से अंतिम संस्कार करने की इजाजत दे दी गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here