हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. विज पर पार्टी अनुशासन तोड़ने और विचारधारा के खिलाफ काम करने का आरोप लगा है. स्टेट बीजेपी चीफ ने विज को अगले तीन दिन के भीतर नोटिस का जवाब मांगा है.
बताया जा रहा है कि हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने हाल फिलहाल में राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और राज्य बीजेपी चीफ के खिलाफ बयानबाजी की थी. विज ने हिमाचल में गैंगरेप मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद हरियाणा बीजेपी चीफ से इस्तीफा मांग लिया था. इसके अलावा उन्होंने सीएम नायब सिंह सैनी पर भी निशाना साधा था.
नोटिस में क्या लिखा है?
अनिल विज को जो नोटिस जारी की गई है उसमें कहा गया है कि यह सूचित किया जाता है कि आपने हाल ही में पार्टी के अध्यक्ष और पार्टी के मुख्यमंत्री पद के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान दिए हैं। यह गंभीर आरोप हैं और यह पार्टी की नीति तथा आंतरिक अनुशासन के खिलाफ है. पका यह कदम न केवल पार्टी के विचारधारा के खिलाफ है, बल्कि यह उस समय पर हुआ है जब पार्टी पड़ोसी राज्य में चुनावों के लिए अभियान चला रही थी.

बीजेपी अध्यक्ष के निर्देश पर भेजा नोटिस
नोटिस में आगे कहा है कि चुनावी समय में, एक सम्मानित मंत्रिपद वहन करते हुए, इस प्रकार की बयानबाजी से पार्टी की छवि को नुकसान होगा यह जानते हुए आपने ये बयान दिए है और यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश अनुसार आपको यह कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है. आपसे यह अपेक्षा करते हैं कि 3 दिन मे आप इस विषय पर लिखित स्पष्टीकरण दें.