कांग्रेस स्पष्ट करे कि अकेले चलेगी या गठबंधन में… तारिक अनवर ने आलाकमान से की मांग

दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, इस चुनाव में इंडिया अलायंस पूरी तरह से बिखरा नजर आया. गठबंधन के घटक दलों के बीच एक-दूसरे पर जबरदस्त प्रहार करते हुए भी देखा गया. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ तारिक अनवर ने सोमवार को पार्टी से गठबंधन को लेकर अपना रुख स्पष्ट करने की मांग की है.

बिहार के कटिहार से कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि देश के सबसे पुराने दल को यह स्पष्ट करने की जरूरत है कि वह गठबंधन की राजनीति करना चाहती है या अकेले चलना चाहती है. उन्होंने पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में भी मूलभूत परिवर्तन की मांग की. हालांकि उन्होंने इस बारे में अधिक कुछ नहीं कहा. अनवर ने एक्स पर लिखा, ‘कांग्रेस को अपनी राजनीतिक रणनीति को स्पष्ट करने की जरूरत है. उसे तय करना होगा कि वह गठबंधन की राजनीति करेगी या अकेला चलेगी.’

पार्टी के संगठन में बदलाव करना भी जरूरी- तारिक अनवर

कांग्रेस सांसद तारिक अनवर पार्टी के पूर्व महासचिव भी रह चुके हैं. वहीं, उन्होंने कहा, ‘साथ ही, पार्टी के संगठन में आमूलचूल परिवर्तन करना भी जरूरी हो गया है.’ दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम की शनिवार को घोषणा हुई. इस बार भी कांग्रेस विधानसभा चुनाव में एक भी सीट जीत नहीं पाई. दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन लगातार तीसरी बार शून्य रही है.

https://twitter.com/itariqanwar/status/1888839332435460155

कांग्रेस के लिए एकमात्र सांत्वना यह है कि दिल्ली में उसके मत प्रतिशत में मात्र दो फीसद का मामूली सुधार हुआ है. कांग्रेस को अब बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसनी है, जो कुछ ही महीनों में होने हैं. पार्टी बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ महागठबंधन में शामिल है. साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के तहत कांग्रेस 70 और आरजेडी कुल 144 सीटों पर चुनाव लड़ी थी.

कांग्रेस को 70 में केवल 19 सीटों पर मिली थी जीत

बिहार में विधानसभा के कुल 243 सीटें है. वहीं, पिछले बार कांग्रेस को 70 में केवल 19 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं, आरजेडी 144 सीटों में 75 पर जीत दर्ज की थी. वहीं, जनता दल युनाईटेड (JDU) 43 सीटों पर और बीजेपी को कुल 74 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं, बिहार में विधानसभा का चुनाव इस साल के अक्टुबर या नवंबर में प्रस्तावित है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here