प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंच चुके हैं. पीएम ने अपनी इस दो दिवसीय यात्रा की शुरुआत पेरिस से की है. इस दौरान पीएम फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ ‘AI एक्शन समिट’ की सह-स्थापना करेंगे. समिट का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में प्रभावी नीतियों और सहयोग को बढ़ावा देना है. इस समिट में दुनियाभर के प्रमुख नेताओं, विशेषज्ञों और तकनीकी कंपनियों के CEOs के भाग लेने की उम्मीद है.
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों के साथ इसमें हिस्सा लेंगे. इस समिट में AI से जुड़े वैश्विक मुद्दों पर विचार किया जाएगा. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पिछले हफ्ते बताया था कि यह समिट न केवल भारत और फ्रांस के बीच AI सहयोग को बढ़ावा देगा, बल्कि यह अन्य देशों के लिए भी एक मॉडल पेश करेगा कि कैसे AI के क्षेत्र में सशक्त भागीदारी की जा सकती है.