मसूरी का सफर सिर्फ 15 मिनट में, दून से बन रहा रोप-वे; 26 में से 15 टॉवर तैयार

उत्तराखंड के मसूरी में जाम की समस्या का स्थाई समाधान होने वाला है. इसके लिए दून-मसूरी रोप-वे परियोजना पर काम तेज कर दिया गया है. इस प्रोजेक्ट के तहत अब तक 26 में से 15 टॉवर का निर्माण हो चुका है. बाकी टॉवरों के लिए काम भी शुरू कर दिया गया है. इसी क्रम में मसूरी के गांधी चौक में बनने वाले अपर टर्मिनल के लिए समतलीकरण का काम भी पूरा हो चुका है. पर्यटन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस प्रोजेक्ट को साल 2026 के मध्य तक पूरा कर लिया जाएगा.

प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक गांधी चौक से रोप-वे को कनेक्ट करने के लिए सड़क का निर्माण हो चुका है. इसी प्रकार पुरुकुल में भी लोअर टर्मिनल के फाउंडेशन और और पार्किंग में चौथे मंजिल का भी काम लगभग पूरा हो चुका है. अधिकारियों के मुताबिक साल के आखिर तक सभी टॉवर खड़े करने के साथ ही बाकी बचा काम पूरा कर लिया जाएगा. वहीं अगले साल सेफ्टी ट्रॉयल के बाद इसे आम आदमी के लिए खोल दिया जाएगा.

15 मिनट का होगा सफर

पर्यटन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मसूरी में मई से जुलाई तक बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. कई बार तो ऐसी स्थिति बन जाती है कि पर्यटकों की भीड़ से पूरा मसूरी चोक हो जाता है. यहां तक कि मसूरी देहरादून मार्ग पर भी जाम की स्थिति बन जाती है. इसी समस्या के समाधान के तौर पर रोपवे प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया गया. अधिकारियों का दावा है कि इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से मसूरी से देहरादून का सफर महज 15 मिनट का रह जाएगा.

एक तरफ से 1300 लोगों करेंगे सफर

अभी 33 किमी के इस सड़क मार्ग के सफर में कम से कम डेढ़ से दो घंटे लगते हैं. अधिकारियों के रोपेवे प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद एक घंटे में 1300 पर्यटक एक तरफ से सफर कर सकेंगे. अभी मसूरी से पुरकुल पहुंचने के लिए जोहड़ी, सालन और पुरकुल आदि गांवों को पार करना होता है. ऐसे में जब यह रोप-वे बनकर तैयार हो जाएगा तो इन गांवों में भी चहल-पहल बढ़ेगी. इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here