‘गोपीनाथ को चाहने वाले इतने हैं कि खुद की पार्टी…’, मुंडे के बयान ने बढ़ाया सियासी

महाराष्ट्र सरकार की पर्यावरण मंत्री और दिवंगत भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे द्वारा एक कार्यक्रम में दिए गए बयान ने राज्य की सियासत का पारा बढ़ा दिया है। नासिक में आयोजित एक कार्यक्रम में पंकजा मुंडे ने कहा कि गोपीनाथ मुंडे के अनुयायियों की संख्या इतनी अधिक है कि वे अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बना सकते हैं।। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंकजा मुंडे ने नासिक में बीते रविवार एक कार्यक्रम में कहा कि मुंडे साहेब से प्रेम करने वालों को अगर हमने इकट्ठा किया तो एक अलग पक्ष खड़ा हो जाएगा। इतनी बड़ी ताकत मुंडे साहेब से प्यार करने वाले लोगों की है। मुंडे साहेब से प्रेम करने वाले लोग ही मेरे साथ जुड़ते गए, जो कि सिर्फ उनकी बेटी होने की वजह से नहीं हो पाता। 

पंकजा मुंडे ने आगे कहा कि, विरासत में जो गुण मिलते हैं, लोग उसे स्वीकार करते हैं। लोग मुंडे साहेब के गुणों से प्रेम करते हैं। लिहाजा, उनसे प्रेम करने वालों की एक पार्टी तो खड़ी हो सकती है। मुंडे साहेब ने भाजपा के जन्म के समय से उसके लिए काम किया है और उसे खड़ा किया है। हालांकि बयान के अंत में उन्होंने यह स्पष्ट कि, वह भाजपा की बात कर रही हैं।

मंत्री ने कहा कि जब उन्हें पर्यावरण विभाग आवंटित किया गया था, तब वे असमंजस में थीं, उन्हें आश्चर्य हो रहा था कि एक जननेता के रूप में वे उन लोगों के लिए क्या कर सकती हैं जो समाधान की मांग करने उनके पास आए थे। पंकजा ने कहा, मुझे मंत्रालय के महत्व का एहसास हुआ और अब मैंने हरित राज्य के लिए सर्वश्रेष्ठ करने का फैसला किया है। मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि इसका पूरी तरह से पालन किया जाए। हम प्रकृति और नदियों के साथ किए गए सभी बुरे कामों को दूर करने का प्रयास करेंगे।

गुलदस्ते देने पर लगाई रोक
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि जहां तक उनके मंत्रालय का सवाल है, अधिकारी अब सरकारी कार्यक्रमों में लोगों का स्वागत करने के लिए गुलदस्ते नहीं देंगे। मुंडे ने कहा, आज एक कार्यक्रम में मेरा स्वागत ऐसे बीजों से किया गया, जिन्हें फेंक दिए जाने पर भी वे अंकुरित हो सकते हैं। मैं इस विचार को आगे बढ़ाऊंगी और अपने सभी अधिकारियों से  गुलदस्तेकी जगह बीजों को देने को कहूंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here