नहीं मिला डोनर तो शख्स को लगा दी सूअर की किडनी, फिर हुआ चमत्कार

आज के समय में हमारे मेडिकल साइंस ने इतनी ज्यादा तरक्की कर ली है कि आज इसके सहारे डॉक्टर्स चमत्कार कर रहे हैं. जिससे जुड़े किस्से भी आए दिन खूब चर्चा में रहते हैं. ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों सामने आया है. जहां न्यू हैम्पशायर में डॉक्टरों ने जानवर की किडनी को इंसान में फिट कर दिया और वो अब अच्छे से भी काम कर रही है. डॉक्टर्स के इस काम को देखने के बाद सारी दुनिया में हैरान क्योंकि मरीज की हालत में लगातार सुधार हो रहा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों ने 25 जनवरी को 66 साल के टिम एंड्रूज का ऑपरेशन करना पड़ा क्योंकि वो पिछले दो सालों से लगातार किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. इसको लेकर उन्हें एक डोनर की जरूरत थी लेकिन उन्हें कोई मिल ही नहीं रहा था. जिस कारण उन्हें लगातार हार्ट संबंधी समस्याओं और डायलिसिस की जटिलताओं का सामना करना पड़ रहा था, जिससे उनके जिंदा रहने की संभवना दिन प्रतिदिन घटती नजर आ रही थी.

नहीं हो रही है कोई दिक्कत

जिसके बाद डॉक्टरों ने टिम से सूअर की किडनी के बारे में पूछा गया. जिंदा रहने की चाह में टिम ने डॉक्टरों को खुशी-खुशी इसकी मंजूरी दे दी. जिसके बाद डॉक्टरों ने अपना काम शुरू किया और टिम के भीतर सूअर की किडनी को फिट कर दिया. इसके बाद चमत्कार कुछ ऐसा हुआ कि किडनी ने अपना काम करना शुरू कर दिया. ट्रांसप्लांट के बाद किसी भी तरह के फेलियर के कोई संकेत भी नहीं दिए.

Operation

डायबिटीज से पीड़ित टिम को इस ऑपरेशन से काफी ज्यादा आराम मिला. इस ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों का कहना है कि इसकी कामयाबी को लेकर अभी किसी तरह की कोई भविष्यवाणी करना गलत होगा. इस केस को जानने के बाद वैज्ञानिकों का कहना है कि इस ऑपरेशन के बाद जानवरों के जीन में परिवर्तन करके इंसानों की मदद की जा सकेगी. बता दें कि इससे पहले भी इस तरह के कई ऑपरेशन किए गए हैं, लेकिन कामयाबी उस हिसाब की नहीं मिल पाई है, जैसे टिम को मिली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here