अचानक बदला पवन एक्सप्रेस का रूट; प्रयागराज न जाने की घोषणा से यात्री हैरान

समस्तीपुर जंक्शन पर मंगलवार को अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब रेलवे ने घोषणा की कि जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) जाने वाली पवन एक्सप्रेस आज प्रयागराज के रास्ते नहीं जाएगी। इस घोषणा से ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं, ट्रेन में सवार कई यात्रियों को मजबूरन यात्रा बीच में ही छोड़नी पड़ी।

प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को ट्रेन से उतरना पड़ा
जानकारी के मुताबिक, जब ट्रेन समस्तीपुर पहुंची तो जयनगर, मधुबनी और अन्य स्टेशनों से चढ़े कई यात्री इस घोषणा के बाद ट्रेन से उतरने को मजबूर हो गए। यात्रियों को जानकारी दी गई कि जो लोग प्रयागराज जाना चाहते हैं, उन्हें जयनगर से चलाई गई स्पेशल ट्रेन से यात्रा करनी होगी। इस दौरान समस्तीपुर जंक्शन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे लोग भी असमंजस में पड़ गए।

हालांकि रेलवे प्रशासन ने रूट बदलने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन में अत्यधिक भीड़ होने के कारण इसका रूट परिवर्तित कर दिया गया। वहीं, आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों ने यात्रियों को जानकारी दी कि प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रेन चलाई जा रही है, जो शाम 5:30 बजे के बाद समस्तीपुर पहुंचेगी।

यात्रियों ने रेलवे प्रशासन पर निकाली भड़ास
इस अचानक बदलाव से प्रयागराज जाने वाले यात्री खासे नाराज नजर आए। जयनगर से ट्रेन पकड़ने वाले मधुबनी के राजेंद्र प्रसाद साह ने बताया कि वह प्रयागराज जाने के लिए सवार हुए थे, लेकिन समस्तीपुर पहुंचने पर टीटी ने उन्हें यह कहकर उतार दिया कि यह ट्रेन अब प्रयागराज नहीं जाएगी। उनके साथ ही दर्जनों अन्य यात्रियों को भी ट्रेन से उतार दिया गया।

नाराज यात्रियों का कहना था कि अगर पहले से ही रूट बदला गया था, तो इसकी जानकारी टिकट बुकिंग के समय दी जानी चाहिए थी। अचानक ट्रेन से उतारे जाने के कारण उन्हें वैकल्पिक यात्रा की व्यवस्था करने में भी कठिनाई हुई।

प्रयागराज जाने वालों के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन
रेलवे प्रशासन ने हालांकि प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की थी, लेकिन यात्री इससे संतुष्ट नहीं दिखे। कई यात्रियों ने कहा कि अगर रूट बदलना था तो इसकी पूर्व सूचना दी जानी चाहिए थी, ताकि वे अपनी यात्रा की योजना सही ढंग से बना सकते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here