अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के नदीम तरीन हॉल में 9 फरवरी रात इंजीनियरिंग के छात्र को घेरकर पीटा गया। मारपीट का आरोप दूसरे समुदाय के ही जूनियर छात्र व उसके आठ-दस अज्ञात साथियों पर है। मामले में शिकायत के आधार पर एएमयू इंतजामिया ने आरोपी छात्र को निलंबित कर दिया है। वहीं, सिविल लाइंस पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों पर संघ को लेकर भी टीका टिप्पणी करने का आरोप है।
इस संबंध में एएमयू प्रॉक्टर कार्यालय व सिविल लाइंस थाने में तहरीर मूल रूप से कानपुर नवाबगंज मौनीघाट निवासी एएमयू बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र आर्यन कुशवाहा ने दी है। तहरीर के अनुसार वह नदीम तरीन हॉल के कमरा नंबर 102 में रहता है। रविवार देर रात वह अपने दोस्त नील कमल के साथ टहलते हुए कमरे में जा रहा था। तभी मो. कैफ आलम नाम का छात्र वहां से मोबाइल पर बात करते हुए गुजरा। उसने यह कहकर आर्यन को टोका कि फोन पर बात कर रहा हूं। तुम तेज तेज बोल रहे हो। इसी बात पर वह झगड़ने लगा।
आरोप है इसके कुछ देर बाद मध्य रात्रि वह अपने आठ-दस साथियों को लेकर आर्यन के कमरे में पहुंचा। सभी के हाथों में रॉड, हॉकी, तमंचा व डंडे आदि थे। इन्होंने बिस्तर पर लेटे आर्यन को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया और गाली देते हुए संघ को लेकर भी टिप्पणी करते हुए अंधभक्त कहकर संबोधित किया। यह भी कहा कि एएमयू हमारा है। कोई मदद के लिए आएगा तो वह भी पिटेगा। इसके बाद आरोपी भाग गए।
सूचना पर रात में ही प्रॉक्टर टीम आ गई। घायल छात्र को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां उसके सिर व शरीर में अन्य जगहों की चोटों का उपचार किया गया। इधर, प्राक्टर कार्यालय के जरिये थाने पहुंची तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज लिया है। वहीं बीटेक द्वितीय वर्ष के आरोपी छात्र मो. कैफ आलम निलंबित कर दिया है। पीडि़त छात्र आर्यन का कहना है कि शिकायत की गई है। आरोपी ने इरादतन निशाना बनाकर ये सब किया है। मदद का इंतजार है। अगर नहीं मिलती है तो अपने घर जाना मजबूरी होगी।
आरोपी को पहले भी मिला था नोटिस
एएमयू प्राक्टर प्रो. वसीम अली का कहना है कि आरोपी छात्र को निलंबित कर दिया गया है। पूर्व में भी उस पर इस तरह के आरोप रहे हैं, जिन्हें लेकर उसे पूर्व में नोटिस दिया गया था। अब जांच पूरी होने तक वह निलंबित रहेगा व अन्य आरोपियों के नाम जांच में उजागर होंगे।