पीएम मोदी 23 को जाएंगे मध्य प्रदेश, ग्लोबल इंवेस्टर समिट का करेंगे शुभारंभ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार 11 फरवरी को राजधानी भोपाल में कैबिनेट बैठक हुई. जिसकी शुरुआत वंदे मातरम के गान के साथ हुई. इस दौरान सीएम ने मंत्रिपरिषद को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के शुभारंभ और केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा समिट के समापन की स्वीकृति मिल गई है.

सीएम मोहन यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को मध्यप्रदेश दौरे पर आएंगे. इस दौरान वो छतरपुर के कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन करेंगे. अगले दिन 24 फरवरी को पीएम ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का करेंगे शुभारंभ करेंगे. वहीं समिट के समापन में केंद्रीय मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे.

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारी जारी

भोपाल में 24 , 25 फरवरी को होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारी जारी हैं. सीएम ने बताया कि ग्लोबल समिट में विदेशों से आने वाले उद्योग और व्यापार समूहों एवं विभिन्न देशों के वाणिज्यिक दूतावासों से बेहतर तालमेल और समन्वय के लिए 12 फरवरी को नई दिल्ली में विशेष बैठक होने जा रही है.

विधायकों को लोगों से संवाद करने का सुझाव

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विधानसभा वार विजन डॉक्यूमेंट विकसित करने की आवश्यकता बताई. उन्होंने मंत्री और विधायकों को क्षेत्र के लोगों से बेहतर संवाद के लिए अपने अपने स्तर पर वर्चुअल व्यवस्था विकसित करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि इससे विधानसभा क्षेत्र में लोगों के साथ ही राजधानी से भी अधिक प्रभावित तरीके से सतत संपर्क में रहने में मदद मिलेगी.

बैठक में कई नीतियों को मंजूरी दी गई

बैठक में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन पॉलिसी को मंजूरी दी गई. साथ ही मप्र फिल्म पर्यटन नीति, पर्यटन नीति और उद्योग समेत अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी मुहर लगाई है. इसके अलावा कई और नीतियों को भी मंजूरी दी गई. मंत्री कैलाश ने बताया कि ये बैठक काफी महत्वपूर्ण थी.उन्होंने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारी को लेकर काम चल रहा है. कल दिल्ली वाणिज्य कर उद्योग विभाग राजदूतों के साथ बैठक करेगा. बाहर के निवेशक मध्य प्रदेश में आकर इन्वेस्ट कर सकें इसके लिए मुख्यमंत्री विदेश सभी राजदूतों के साथ बैठक करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here