चेयरपर्सन के आदेश लेने से माली ने किया इंकार

मुजफ्फरनगर। नगर पालिका के एक माली ने चेयरपर्सन के आदेश लेने से इंकार कर दिया है। माली ने चेयरपर्सन के समक्ष अपनी समस्या रखी है। जिस पर चेयरपर्सन ने विचार करते हुए संशोधित आदेश जारी कर माली को नगर पालिका से कम्पनी बाग में भेज दिया। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने पिछले दिनों नगर पालिका का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान एक माली उन्हें रिकार्ड रूम में काम करता हुआ मिला। बिना किसी आदेश के रिकार्ड रूम में काम करने को लेकर चेयरपर्सन ने माली के प्रति कडी नाराजगी जताई। उन्होंने रिकार्ड रूम में कार्यरत लिपिक तनवीर आलम को भी जमकर फटकार लगाई है। वहीं तनवीर आलम को कार्य शैली में सुधार करने के निर्देश दिए। उधर डीएम की नाराजगी के बाद तनवीर आलम को अलाव से हटाया गया था। चेयरपर्सन ने कार्रवाई करते हुए माली का तबादला नगर पालिका कन्या इंटर कालेज में कर दिया। आरोप है कि माली ने चेयरपर्सन के आदेश को नहीं लिया। बताया जाता है कि माली स्वयं चेयरपर्सन के समक्ष उपस्थित हुआ और उसने अपनी समस्या उनके समक्ष रखी। माली की समस्या सुनने के बाद चेयरपर्सन ने संशोधित आदेश करते हुए माली को कम्पनी बाग में भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here