मुजफ्फरनगर। आचार संहिता उल्लघंन के मामले में पूर्व सांसद कादिर राणा ने एमपी एमएलए कोर्ट में पेश होकर अपने वारंट रिकॉल कराए हैं। कोर्ट में पेश न होने के कारण उनके गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। हालांकि इस मामले में सुनवाई के लिए आज 12 फरवरी की तिथि नियत है। वर्ष 2004 में लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर पूर्व मंत्री सईदुज्जमा ने लोकसभा चुनाव लड़ा था। उनके समर्थन में शहर कोतवाली क्षेत्र के फक्करशाह चौक पर बगैर अनुमति के जनसभा आयोजित की गयी थी। बगैर अनुमति के जनसभा करने पर पुलिस की तरफ से पूर्व मंत्री सईदुज्जमा, पूर्व सांसद कादिर राणा के साथ सादिक, शमीम, काला, अहसान व सलीम के खिलाफ आचार संहिता उल्लघंन का मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले की सुनवाई एमपीएमएलए कोर्ट के न्यायाधीश देवेन्द्र फौजदार की कोर्ट में चल रही है। पेश न होने पर कोर्ट ने पूर्व मंत्री सईदुज्जमा व पूर्व सांसद कादिर राणा के गैर जमानती वारंट जारी किए थे। जीएसटी टीम पर हमले के मामले में पूर्व सांसद को राहत मिलने पर मंगलवार को पूर्व सांसद एमपीएमएलए कोर्ट में पेश हुए हैं। कोर्ट ने उनके प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए वारंट रिकॉल कर दिया है।