क्रांति सेना ने किया लठ पूजन, वैलेंटाइन को लेकर कपल्स को चेतावनी

मुजफ्फरनगर। 14 फरवरी को मनाए जाने वाले वैलेंटाइन डे के विरोध में क्रांति सेना महिला मोर्चा ने पूरी तैयारी कर ली है। महिला मोर्चा ने मंगलवार को “लठ पूजन“ का आयोजन कर इस दिन को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए युवाओं को सख्त संदेश देने की कोशिश की है। इस पूजा के दौरान महिलाओं ने लठों पर कलावा बांधकर उनकी पूजा की और वैलेंटाइन डे के दौरान समाज में फैल रही अश्लीलता और अनुशासनहीनता के खिलाफ अलर्ट रहने की कसम खाई।

मोर्चा ने कहा कि 14 फरवरी को मनाए जाने वाले वैलेंटाइन डे का उनका विरोध इस दिन को लेकर बढ़ती अश्लीलता और अनुशासनहीनता के खिलाफ है। महिला सदस्यों ने लठों पर कलावा बांधकर एकजुटता दिखाई और ये संदेश दिया कि समाज में इस प्रकार की अराजकता नहीं सहन की जाएगी।

इस मौके पर महिला मोर्चा की प्रमुख ने स्पष्ट किया कि 14 फरवरी को होटल्स और रेस्टोरेंट्स पर विशेष निगरानी रखी जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता या अश्लीलता को रोका जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि इस दिन को लेकर उनके द्वारा किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं की जाएगी, लेकिन अगर समाज में कोई अश्लीलता फैलाने की कोशिश करेगा, तो उसे बख्शा भी नहीं जाएगा।

कार्यक्रम का आयोजन शहर में स्थित क्रांति सेना के दफ्तर पर किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में महिला सदस्य मौजूद रही। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने एकजुटता दिखाते हुए समाज में अनुशासन बनाए रखने की शपथ ली और ये संदेश दिया कि समाज में स्वस्थ माहौल बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here