शिंदे को सम्मानित करने पर अघाड़ी में चिंगारी… पवार पर राउत का निशाना

एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार ने दिल्ली में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मराठा पातशाही के दिग्गज नेता महादजी शिंदे के नाम पर राष्ट्र गौरव पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया, जिसके बाद महाराष्ट्र में राजनीति गरमा गई है. इस वाकये के बाद महाविकास अघाड़ी के बीच तलवारें खिंच गई है. शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने शरद पवार पर निशाना साध दिया है. उन्होंने कहा कि संजय राउत ने कहा कि हमारा मानना ​​है कि यह डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का सम्मान नहीं है बल्कि अमित शाह को सम्मानित किया जाना है. संजय राउत ने कहा कि ये सम्मान उस व्यक्ति है जिसने महाराष्ट्र को बांटने का काम किया.

संजय राउत ने कहा क दिल्ली में आपकी राजनीति अलग हो सकती है, हम भी इस राजनीति को समझते हैं. उन्होंने आगे कहा कि शरद पवार एक वरिष्ठ नेता हैं. हम उनका सम्मान करते हैं. लेकिन जिन लोगों ने बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना को तोड़ा, महाराष्ट्र को धोखा दिया गया. शरद पवार का एकनाथ शिंदे को सम्मानित करना हरेक मराठी के दिल को बहुत दुख पहुंचाने जैसा है. संजय राउत ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि कौन टोपी पहने हुए है और कौन किस पर टोपी फेंक रहा है.

शरद पवार की पार्टी के सांसद का पलटवार

पूरे मामले में शरद पवार की पार्टी के सांसद अमोल कोल्हे ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह शरद पवार की आलोचना करना दुर्भाग्यपूर्ण है. शरद पवार ऐसे नेता हैं जिन्होंने महाराष्ट्र की संस्कृति और परंपरा को बचाकर रखा है. अमोल कोल्हे ने कहा कि यह खुद को आईना दिखाने जैसा है. बहुत कम लोगों में पवार की राजनीति के बारे में बोलने की हिम्मत है. शरद पवार राजनीति को कितना समझते हैं, यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है. मेरा मानना ​​है कि राजनीति में शिष्टता बनाए रखी जानी चाहिए.

केवल शिंदे नहीं 14-15 लोग हुए सम्मानित

एनसीपी शरद गुट के सांसद अमोल कोल्हे का कहना है कि मराठी साहित्य सम्मेलन के मंच पर केवल एकनाथ शिंदे साहब नहीं बल्कि 14 से 15 लोगों को भी सम्मानित किया गया था. अमोल कोल्हे ने कहा, “मुझे लगता है कि हमें हर मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. कुछ बातें सांस्कृतिक महत्व की होती हैं. अमोल कोल्हे ने ये भी कहा कि उद्धव ठाकरे ने भी अजित पवार से मुलाकात की, इसे आखिर हमें किस रूप में देखना चाहिए. अगर हर बात में राजनीति की जाएगी तो मुश्किल हो जाएगा.

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को दिल्ली में मराठा पातशाही के दिग्गज नेता महादजी शिंदे के नाम पर राष्ट्र गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया है यह पुरस्कार शरद पवार के हाथों दिया गया. इसके बाद महाराष्ट्र में राजनीति गरमा गई है. विशेष रूप से महाविकास अघाड़ी में चिंगारी भड़क उठी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here