यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में रणवीर इलाहाबादिया ने शिरकत की थी. इस शो में उन्होंने पैरेंट्स को लेकर एक ऐसा जोक मारा जिसके बाद से लगातार उनका विरोध हो रहा है. इस मामले में अब साइबर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट के अब तक आए सभी 18 एपिसोड्स को हटवाने का निर्देश दिया है.
क्या है मामले में अपडेट?
महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने इस मामले में यूट्यूब को पत्र लिखा है. इस पत्र में पुलिस ने इंडियाज गॉट लेटेंट शो के सभी 18 आपत्तिजनक एपिसोड को तुरंत यूट्यूब से डिलीट करने और चैनल पर कार्रवाई करने को कहा. इसके अलावा यूट्यूब से इस तरह के हर कंटेंट को चेक कर डिलीट करने को भी कहा गया है. महाराष्ट्र साइबर पुलिस इस मामले में बहुत सख्स नजर आ रही है.
30 लोग के खिलाफ FIR
इस मामले में अनिल कुमार पांडे ने साइबर पुलिस में 30 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. पहले साइबर पुलिस ने सभी एपिसोड्स की जांच की इसके बाद केस दर्ज किया गया. ये सभी लोग शो के जज पैनल का हिस्सा रहे हैं. इसके अलावा इस मामले में छानबीन के लिए पुलिस की टीम रणवीर इलाहाबादिया के घर भी पहुंची थी. वहीं मामले में सोशल मीडिया इन्फ्ल्यूएंसर और यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा से भी पूछताछ की गई. उनसे साइबर पुलिस ने 2 घंटे तक पूछताछ की. मालूम हो कि अपूर्वा मखीजा ने भी इस शो में बहुत भद्दे कमेंट्स किए थे और यहां तक कि कंटेस्टेंट को गाली भी दी थी.
जमकर मचा है बवाल
इस मामले पर जमकर बवाल मच गया है. फिलहाल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से हटा दिया गया है. समय रैना के शो में कई सारे स्टैंड अप कॉमेडियन्स और फेमस यूट्यूबर्स शिरकत करते हैं. इस दौरान वे रोस्ट विधा के जरिए लोगों को एंटरटेन करने की कोशिश करते हैं. लेकिन हाल ही में जब रणवीर इलाहाबादिया इस शो का हिस्सा बने तो उन्होंने कुछ ऐसा जोक क्रैक किया जो पैरेंट्स पर था और समाज के मानवीय सीमाओं को लांघता हुआ नजर आया. नतीजा ये रहा कि वीडियो के वायरल होने के बाद हर तरफ से इसका विरोध किया जा रहा है. मनोज बाजपेयी, इम्तेयाज अली, सुनील पाल और मनोज मुंतशिर जैसे कलाकार इसपर अपना रिएक्शन दे चुके हैं.