फिर बेनकाब हुआ बीजेपी का छद्म राष्ट्रवाद… कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का एक्स पर पोस्ट

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर हमला बोला है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी को टैग करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी का छद्म राष्ट्रवाद एक बार फिर बेनकाब हुआ है. आपने कुछ अरबपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए हमारी सीमाओं पर राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है. इस पोस्ट में खरगे ने पीएम मोदी से कई सवाल किए हैं. आइए जानते हैं खरगे ने क्या कहा है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, क्या ये सच है कि आपने सीमा सुरक्षा नियमों में ढील देकर अपने प्रिय मित्र को पाकिस्तान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास मात्र 1 किलोमीटर की कीमती रणनीतिक भूमि गिफ्ट में दे दी है? क्या ये सच नहीं कि आपकी सरकार ने न केवल भारत-पाकिस्तान सीमा पर, बल्कि बांग्लादेश, चीन, म्यांमार और नेपाल से सटी जमीन पर भी ऐसे नियमों में ढील दी है, जिससे हमारी सामरिक और सीमा सुरक्षा खतरे में पड़ गई है?

क्या होगा अगर बारूदी सुरंगें बिछाने, टैंक रोधी तंत्र की जरूरत हो?

खरगे ने पीएम मोदी से कहा, याद रखें ये आप ही थे, जिन्होंने कहा था कि कोई भी हमारी सीमा में नहीं घुसा. ये बात आपने तब कही थी जब देश के 20 बहादुरों ने लद्दाख में चीन से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था. क्या होगा अगर बारूदी सुरंगें बिछाने, टैंक रोधी तंत्र की आवश्यकता हो?

मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए खरगे ने पीएम से किया सवाल

ये बातें खरगे ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कही हैं, जिसमें कहा गया है कि भारत द्वारा एनर्जी पार्क के लिए सीमा सुरक्षा नियमों में ढील दिए जाने से उद्योगपति को लाभ हुआ है. इस रिपोर्ट में ये बात कही गई है कि भारत सरकार ने रिन्यूएबल एनर्जी पार्क के लिए रास्ता बनाने के लिए पाकिस्तान सीमा पर राष्ट्रीय सुरक्षा प्रोटोकॉल में ढील दी. दस्तावेजों से पता चलता है कि यह परियोजना भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक गौतम अडानी को सौंपी गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here