पुलिस सिपाही भर्ती: बरेली में 8 अभ्यर्थियों के टूटे पैर, फिजिकल टेस्ट में दौड़ते समय गिरे

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा चल रही है. इस दौरान पीएसी ग्राउंड में दौड़ लगाते वक्त कई अभ्यर्थियों के पैर टूट गए. बुधवार को दौड़ लगाते समय छह अभ्यर्थियों के पैर में फ्रैक्चर हो गया. इससे पहले सोमवार और मंगलवार को भी 2-2 अभ्यर्थी के पैर टूटे हैं. कुल आठ अभ्यर्थियों के पैर टूट गए हैं. भर्ती परीक्षा 10 फरवरी से शुरू हुई थी और 15 फरवरी तक चलेगी. अभी घायल अभ्यर्थियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. अभ्यर्थियों का कहना है कि उनके अरमानों पर पानी फिर गया.

दरअसल, बुधवार को बदायूं के राम लखन (25) 12वें राउंड में, विशेष कुमार (22) 9वें राउंड में, मुरारी लाल (27) 12वें राउंड में और बहेड़ी के विपिन 11वें राउंड में गिर गए. सभी को गंभीर चोटें आईं और उनके पैरों में फ्रैक्चर हो गया. वहीं, शिकोहाबाद के हरेंद्र सिंह (27) और फिरोजाबाद के पंकज (24) भी दौड़ते वक्त गिरकर घायल हो गए. अभ्यर्थी मुरारी लाल ने बताया कि मैंने 11 राउंड पूरे कर लिए थे, लेकिन 12वें राउंड में अचानक गिर गया. जब खड़ा होने की कोशिश की तो महसूस हुआ कि पैर में गंभीर चोट लग चुकी है. अच्छी तैयारी की थी, लेकिन यह हादसा हो गया.

108 एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया

घायलों को तुरंत एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. कुछ अभ्यर्थियों को बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में रेफर किया गया है. पुलिस भर्ती की दौड़ में यह पहला मामला नहीं है. सोमवार को पहले दिन बदायूं की दीक्षा नाम की महिला अभ्यर्थी का पैर दौड़ते वक्त टूट गया था. उसे जिला अस्पताल ले जाया गया. फिर बेहतर इलाज के लिए मिनी बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया.

मंगलवार को भी बदायूं का रहने वाला शक्ति नाम का अभ्यर्थी 10वें राउंड में लड़खड़ाकर गिर पड़ा. डॉक्टरों ने जांच के बाद उसके पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि की. परिजन उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए. अभी तक आठ अभ्यर्थियों के पैर टूट चुके हैं. अभ्यर्थियों में मायूसी देखने को मिल रही है. अभ्यर्थियों कहना है कि उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है.

14 हजार अभ्यर्थी दौड़ रहे हैं

बरेली में यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के तहत दौड़ परीक्षा 8वीं वाहिनी पीएसी ग्राउंड में कराई जा रही है. इस दौड़ में कुल 14 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. शारीरिक परीक्षा के दौरान हादसे बढ़ते जा रहे हैं, जिससे अभ्यर्थियों के परिजन भी चिंता में हैं. भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने आए युवा अब ज्यादा सतर्क होकर दौड़ लगा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here