इस्लाम नगर हुआ ईश्वर नगर, मोहम्मदपुर अब गंगानगर… देवास में 54 गांवों के बदले नाम

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक झटके में देवास जिले के 54 गांवों के नाम बदल दिए हैं. एक सरकारी कार्यक्रम में देवास पहुंचे मुख्यमंत्री ने देवास के डीएम और राजस्व मंत्री की मौजूदगी में बदले हुए नामों की घोषणा भी कर दी. जिन गांवों के नाम बदले गए हैं, उनमें ज्यादातर शमशाबाद, हैदरपुर, मुरादपुर, इस्लामनगर, नबीपुर, मिर्जापुर जैसे उर्दू और अरबी भाषा के या फिर इस्लामिक नाम हैं.

इन गांवों के नए नाम स्थानीय लोगों की सलाह पर रखे गए हैं. जैसे इस्लाम नगर का नाम बदलकर ईश्वर नगर किया गया है. बता दें कि देवास में बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने इन सभी गांवों के नाम बदलने के लिए मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री और जिला कलेक्टर को पत्र लिखा था. इस पत्र पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने राजस्व मंत्री और जिला कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी थी. वहीं इस रिपोर्ट के बाद रविवार को इन सभी गांवों के नाम बदलने का ऐलान किया गया.

इन गांवों के बदले नाम

कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द से जल्द ये सभी नए नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज हो जाएंगे. मंच से मुख्यमंत्री ने इन सभी गांवों के नए और पुराने नाम भी बताए. कहा कि इस्लाम पुरा मुंडला को अब रामपुर मुंडला के नाम से जाना जाएगा. वहीं मोहम्मदपुर को मोहनपुर, अजीज खेड़ी को अजित खेड़ी, आजमपुर को अवधपुरी, अलीपुर को रामपुर और जलालखेड़ी गांव को शिवगढ़ के नाम से जाना जाएगा.

उज्जैन में भी बदले थे नाम

उन्होंने कहा कि इसी क्रम में मिर्जापुर को नया नाम मीरापुर और कल्लू खेड़ी को कालूखेड़ा दिया गया है. उन्होंने बताया कि इनमें से ज्यादातर अब तक राजस्व रिकार्ड में दर्ज भी हो चुके हैं और बाकी नामों को दर्ज करने की कवायद जारी है. मध्य प्रदेश में यह पहली बार नहीं हुआ है, जिसमें मुख्यमंत्री ने गांव के नाम बदले हों. इससे पहले मुख्यमंत्री उज्जैन गए थे. वहां पर उन्होंने मौलाना, गजनी खेड़ी और जहांगीरपुर आदि गांवों के नाम बदलने की घोषणा की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here