‘मन विचलित रहता है, पुलिस सेवा में रहूं या फिर…’, अफसर ने संत प्रेमानंद से पूछा

कुख्यात अपराधी राकेश दुजाना के एनकाउंटर में घायल हुए सब इंस्पेक्टर मुनेश सिंह संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि काफी एनकाउंटर किए हैं। 22 जनवरी 2024 को एक लाख के इनामी अपराधी राकेश दुजाना का भी एनकाउंटर किया। उस दौरान उनके सीने में गोली लग गई। 

उन्होंने आगे बताया कि गोली लगने से वह मृत अवस्था में पहुंच गए। मेरठ में डाॅक्टरों ने मना कर दिया। सभी लोग श्रद्धांजलि भी देने लगे। लेकिन पुलिस अधिकारियों ने गाजियाबाद के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहां नौ घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद वह आज ठीक अवस्था में खड़े है। लेकिन अब उनका मन विचलित रहता है। 

वह यह जानना चाहते हैं कि वह अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ें या भागवत मार्ग पर। यह सुनकर महाराज ने उन्हें उत्तर दिया कि आपको कितना समय हो गया पुलिस की सेवा में तो उन्होंने बताया कि 32 साल। इस पर संत ने कहा कि आपको दूसरा जन्म दिया है, इसलिए आपको भागवत मार्ग की ओर भी प्रशस्त होना चाहिए। 

संत प्रेमानंद ने कहा कि थोड़ा समय निकालते हुए भागवत शरण में आइए और प्रार्थना करें कि जो गलती हुई है, उसे माफ करें। देशभक्ति के साथ भक्ति भी करते रहें। मुनेश सिंह मूलरूप से आगरा के बाह के रहने वाले हैं। उनके दो बेटी और एक बेटा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here