दिल्ली की एमआईटूसी कम्पनी और सफाई कर्मचारियों के बीच पीएफ आदि को लेकर विवाद चल रहा है। कुछ गुस्साए कर्मचारियों ने पालिका के द्वारा कम्पनी को दी गई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी गई। करीब आठ से नौ गाड़ियों के शीशे तोडे गए है। ऐसे कर्मचारियों को कम्पनी के द्वारा चिन्हित किया गया है। कम्पनी ने कार्रवाई करते हुए करीब 13 कर्मचारियों को निकाल दिया है। वहीं करीब 7 कर्मचारियों को ओर निकालने की तैयारी चल रही है। उधर कुछ कर्मचारियों के द्वारा फिर से हडताल करने की धमकी दी गई है। शहरी क्षेत्र में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए नगर पालिका ने दिल्ली की एमआईटूसी कम्पनी के साथ अनुबंध किया हुआ है। कम्पनी के द्वारा शहर के सभी डलावघरों से भी कूडा उठाने का कार्य किया जा रहा है। पिछले कुछ समय से कम्पनी के कर्मचारियों के द्वारा वेतन, पीएफ आदि मामलों को लेकर विवाद चला रहा है। सफाई कर्मचारी पूर्ण में कई बार हडताल भी कर चुके है। अब फिर से पीएफ को लेकर विवाद गहरा गया है। कुछ गुस्साए सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी गई। कम्पनी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 13 कर्मचारियों को हटा दिया है। जिसमें संदीप कुमार, अंश वशिष्ठ, संजय कुमार, आजाद बाबू, अंकित, संदीप गोपाल, आशीष, विनीत कुमार, अमित कुमार, गौरव, ओमवीर सिंह, सुशील और प्रिंस सहित 10 वाहन चालक और तीन सुपरवाइजर शामिल हैं।
कुछ गुस्साए कर्मचारियों ने कूडा गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी है। ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित किया गया है। अभी 13 कर्मचारियों को हटा दिया गया है। अब कम्पनी के सफाई कर्मचारी हडताल करने की धमकी दे रहे है। कुछ ही लोग है जो व्यवस्था खराब करने में लगे हुए है। उन्हें भी हटाने की प्रक्रिया चल रही है। ड्राईवरों और हैल्परों का पीएफ दे दिया गया है। कुछ कर्मचारी हडताल कराने की धमकी दे रहे है। – कुलदीप कुमार, परियोजना प्रबंधक एमआईटूसी कम्पनी
एमआईटूसी कम्पनी पर लगे गंभीर आरोप
मुजफ्फरनगर। कर्मचारी नेता जितेन्द्र वाल्मीकि ने बताया कि वो टिपर वाहन पर चालक है, कंपनी के द्वारा लगातार आश्वासन दिये जाने के बावजूद भी कर्मचारियों का पीएफ अकाउंट नहीं खुलवाया गया है। कंपनी के लोग लगातार झूठ बोलेकर गुमराह कर रहे हैं। वेतन और अन्य देय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। कंपनी ने करोड़ों रुपये का घोटाला किया है, जिसको लेकर वो जल्द ही कर्मचारियों के साथ मिलकर प्रशासन को साक्ष्यों सहित शिकायत करेंगे।