मुंगेर के नया रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महमदा गांव स्थित चैती दुर्गा मंदिर में बनाई जा रही मां दुर्गा की प्रतिमाओं को बुधवार देर रात शरारती तत्वों के द्वारा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद सुबह ग्रामीणों की भीड़ मंदिर प्रांगण में लग गई। जहां देखा गया कि निर्मित की जा रही मां दुर्गा की प्रतिमा को शरारती तत्वों के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। ग्रामीण उग्र हो गए और पाटम मुख्य पथ पर जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद नया रामनगर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार झा दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन कर रहे हैं। वहीं, ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि गांव में वर्ष 1946 से ही चैती दुर्गा मां की प्रतिमा बनती आ रही है। मूर्तिकार के द्वारा बुधवार को मूर्ति का ढांचा तैयार किया जा रहा था। लेकिन इसे शरारती तत्वों के द्वारा बुधवार की देर रात मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व भी इस तरह के घटना को अंजाम दिया गया था। वहीं, प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की है। घटना की जानकारी सदर एसडीओ और एसडीपीओ को दी गई। सदर एसडीपीओ राजेश कुमार के निर्देश पर जिले के रामनगर बरियारपुर सहित आसपास के कई थाने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हुई है। वहीं, ग्रामीणों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर भारी संख्या में पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है।