मणिपुर में CRPF जवान ने कैंप पर फायरिंग कर खुद को भी गोली मार दी. इस फायरिंग में दो जवानों की मौत हो गई और 8 घायल हो गए. यह घटना गुरुवार की रात करीब 8.20 बजे इंफाल पश्चिम जिले के लामफेल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कैंप में हुई. आरोपी जवान संजय कुमार, 120वीं बटालियन का हवलदार था.
कैंप में गोलीबारी के बाद जवान ने खुद भी आत्महत्या कर ली. वह असम के रहने वाले थे और त्रिसुंडी में सीआरपीएफ कैंप में उनकी तैनाती थी. घटना में घायल हुए जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
हालांकि अब तक ये पता नहीं चल पाया कि जवान ने आखिरकार अपने की कैंप में ताबड़तोड़ गोलियां क्यों चलाई. अधिकारियों ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल इस मामले पर किसी भी सीनियर अधिकारी का कोई बयान भी सामने नहीं आया है.