अमेरिकी एनएसए से मुलाकात के बाद मस्क से मिले पीएम मोदी

अमेरिकी यात्रा पर गए पीएम मोदी से कारोबारी और टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने मुलाकात की. मस्क पूरे परिवार के साथ पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे. मुलाकात में दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि बातचीत में स्टारलिंंक का कारोबार भारत में शुरू करने पर भी बातचीत हुई है. रॉयटर्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जल्द ही स्टारलिंंक भारत में अपनी ब्रॉडबैंड सेवा शुरू कर सकता है.

पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिकी यात्रा पर हैं. यहां उनकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कुछ देर में मुलाकात होगी. इससे पहले उनसे मिलने अमेरिकी नेता और अधिकारी पहुंच रहे हैं. गुरुवार को टेस्ला सीईओ एलन मस्क भी पीएम मोदी से मुलाकात करने ब्लेयर हाउस पहुंचे. उनके साथ पत्नी और तीनों बच्चे भी थे. मस्क ने पीएम मोदी के साथ कई मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान विदेश मंत्री जय शंकर, एनएसए अजीत डोभाल समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे.

पीएम मोदी-मस्क के बीच 55 मिनट तक चर्चा

पीएम मोदी और मस्क के बीच तकरीबन 55 मिनट तक चर्चा हुई. मीटिंंग के बाद जब मस्क बाहर निकलकर आए और उनसे पूछा गया कि पीएम मोदी के साथ मुलाकात कैसे रही तो मस्क ने थम्सअप का इशारा किया और मुलाकात को बहुत बढ़िया बताया. पीएम नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं, इसमें लिखा है कि मुलाकात बहुत अच्छी रही.

अमेरिकी NSA से शानदार चर्चा हुई

पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी NSA माइकल वॉल्ट्स से मुलाकात की. पीएम मोदी ने इस मुलाकात की तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि एनएसए के साथ सार्थक बैठक हुई. वह हमेशा भारत के महान मित्र रहे हैं. रक्षा, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा भारत-अमेरिका संबंधों के महत्वपूर्ण पहलू हैं और इन मुद्दों पर हमारी शानदार चर्चा हुई. एआई, सेमीकंडक्टर, अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में सहयोग की प्रबल संभावना है.

भारत के समर्थन में पहुंचे बांग्लादेशी भारत के समर्थन में पहुंचे बांग्लादेशी नागरिक

अमेरिका में रह रहे बांग्लादेशी नागरिक भारत में समर्थन में व्हाइट हाउस के बाहर पहुंचे हैं. यह वी सपोर्ट मोदी के नारे लगा रहे हैं. बांग्लादेशी नागरिक अपने हाथ में एक बैनर भी लिए हैं, जिसमें युनुस को हटाने की मांग की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here