अमेरिका के बाद अब यूके सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है। 71 हजार शरणार्थियों की फाइलें रद्द कर उन्हें वापस अपने देश भेजा जाएगा। सरकार ने नियमों को सख्त कर दिया है, जिससे छोटी नाव से यूके आने वाले शरणार्थी के लिए ब्रिटिश नागरिक बनना लगभग असंभव हो गया है।
नए दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि जो कोई भी व्यक्ति खतरनाक यात्रा करके अवैध रूप से यूके में प्रवेश करता है, जो नाव के माध्यम से हो सकती है, लेकिन वाहन में छिपकर भी हो सकती है, उसे नागरिकता देने से मना कर दिया जाएगा, चाहे कितना भी समय बीत गया हो। कड़े उपायों से यह स्पष्ट हो गया है कि जो कोई भी अवैध रूप से यूके में प्रवेश करता है, उसका ब्रिटिश नागरिकता आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा।
कनाडा में भी पांच लाख लोगों को भेजने की तैयारी
अमेरिका के ट्रंप-2 के कार्यकाल में अवैध घुसने वालों को वापस भेजा जा रहा है। कनाडा से भी पांच लाख को वापस भेजने की तैयारियां चल रही हैं। वहीं अब यूके ने भी अवैध लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। नियम बना दिया है कि अवैध रूप से यूके में आने वाले को ताउम्र सिटीजनशिप नहीं मिलेगी।
पंजाबियों की संख्या भी कम नहीं
इससे पहले, अनियमित मार्गों से आने वाले शरणार्थियों को विचार किए जाने से पहले 10 साल तक प्रतीक्षा करनी पड़ती थी। यूके कानून के तहत, बिना अनुमति के देश में प्रवेश करना अब अपराध है, जबकि अंतर्राष्ट्रीय कानून कहता है कि शरणार्थियों को अवैध प्रवेश के लिए दंडित नहीं किया जाना चाहिए। शरणार्थी परिषद का अनुमान है कि मार्गदर्शन कम से कम 71,000 शरणार्थियों को ब्रिटिश नागरिकता प्राप्त करने से रोकेगा। इसमें काफी संख्या में भारतीय भी हैं, जो यूरोप का वीजा लेकर नाव से यूके में घुसने में कामयाब हो गए हैं। यूके के रहने वाले किरपाल सिंह का कहना है कि पंजाबियों की संख्या भी कम नहीं है, जो यूके के सिटीजन का सपना लेकर अवैध रूप से आ गए हैं।
10 लोगों से लाखों की ठगी मारने वाला एजेंट गिरफ्तार
इधर, नंगल पुलिस ने बीबीएमबी की सरकारी कॉलोनी डीएस डबल ई-ब्लॉक के मकान नंबर 199 में रहने वाली कुलवंत कौर पत्नी रजिंद्र कुमार की शिकायत के आधार पर मोरिंडा निवासी हरजीत सिंह के खिलाफ उसके बेटे सहित उसके दोस्तों को विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने की शिकायत दर्ज करवाई है। नंगल पुलिस ने हरजीत सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पुष्टि खुद थाना नंगल के प्रभारी इंस्पेक्टर राहुल शर्मा ने करते हुए कहा कि कुलवंत कौर ने अपनी शिकायत में कहा कि उसने अपने बेटे लवप्रीत को इटली भेजने के लिए उक्त एजेंट से पांच लाख में सौदा तय किया था। हरजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर अदालत पेश किया गया यहां माननीय न्यायाधीश ने उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए।