30 की चाय, 600 से 800 की थाली… कंगना रनौत के रेस्टोरेंट की आज ओपनिंग

मॉडलिंग, एक्टिंग और राजनीति के बाद कंगना रनौत ने बिजनेस की दुनिया में भी एंट्री ले ली है. आज यानि वैलेंटाइन्स डे पर उनके रेस्टोरेंट की ओपनिंग है. कंगना ने यह रेस्टोरेंट मनाली में खोला है, जिसका नाम उन्होंने ‘द माउंटेन स्टोरी’ रखा है. कंगना आज अपने माता-पिता और अन्य करीबियों के साथ रेस्टोरेंट की ओपनिंग करेंगी. कंगना के रेस्टोरेंट में वेज और नॉनवेज, दोनों तरह का खाना मिलेगा. साथ ही कस्टमर्स के लिए खास ऑफर भी है.

बताया जा रहा है कि वेज खाने की थाली 600 रुपए और नॉनवेज की 800 रुपए में मिलेगी. अगर थाली वाला कस्टमर उसे खाने के बाद और खाना मांगता है तो उनसे कोई अतिरिक्त बिल नहीं लिया जाएगा. कस्टमर्स के लिए भरपेट खाने के लिए यह थाली बफे की तरह होगी. कंगना के कैफे में चाय का कप 30 रुपए में मिलेगा.

कार्तिक स्वामी मंदिर में पूजा की

कैफे की ओपनिंग से पहले कंगना रनोट ने पारंपरिक कपड़े पहनकर मनाली के कार्तिक स्वामी मंदिर में पूजा की. इस दौरान वह स्थानीय बच्चों के साथ नजर आईं. कंगना ने मनाली के प्रीणी में पहाड़ी शैली में यह कैफे बनाया है. जिसके बाहर से लेकर अंदर बैठने की जगह तक में पहाड़ी झलक मिल रही है. इसके अलावा इस कैफे का पूरा स्टाफ पारंपरिक हिमाचली व कुल्लवी वेशभूषा में नजर आएगा.

हिमाचल के पारंपरिक व्यंजन मिलेंगे

कंगना के कैफे में हर वैरायटी का खाना मिलेगा. हिमाचली सिड्डू, कांगड़ी-मंड्याली धाम और लाहौल के मार्चू समेत इंटरनेशनल डिश भी यहां मिलेंगी. कंगना ने पिछले सप्ताह खुद कैफे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसमें कंगना बर्फ से ढके पहाड़ों से घिरे कैफे में एंट्री करती दिखीं. जहां पर कैफे के स्टाफ ने उनका स्वागत किया. स्टाफ ने पारंपरिक हिमाचली टोपी पहनी हुई थी. वीडियो में कैफे के अंदरूनी हिस्से को भी दिखाया गया, जिसमें लकड़ी के फर्नीचर, राजसी लाइट्स और एक चूल्हा शामिल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here