ऐसे बदलेगा वैशाली, वसुंधरा और इंदिरापुरम, सरकार ने बनाया 500 करोड़ का प्लान

गाजियाबाद में रहने वालों को जल्द ही टूटी हुई सड़कों से राहत मिलने वाली है. दरअसल मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, अर्बन (सीएम ग्रिड) योजना में वसुंधरा, वैशाली और इंदिरापुरम की सड़कों को सुधारा जाएगा. आपको बता दें इन वसुंधरा, वैशाली और इंदिरापुरम की टूटी हुई सड़क बहुत जल्द ही सुधरने वाली हैं, क्योंकि इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. वहीं सरकार की ओर से यहां की सड़कों को सुधारने के लिए 500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

सीएम ग्रिड योजना के तहत बनेंगी मॉडल सड़कें

सीएम ग्रिड योजना के तहत गाजियाबाद में मॉडल सड़कें विकसित करने की प्रक्रिया जारी है. इस योजना के तहत पहली सड़क का कार्य पिछले साल शुरू हुआ था, जिसमें हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से राजनगर एक्सटेंशन रोटरी गोल चक्कर और मोहन नगर तिराहा से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन तक की सड़क को 40 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया जा रहा है.

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि वसुंधरा जोन में भी जल्द मॉडल सड़कों का कार्य शुरू होगा. वैशाली सेक्टर 4-5 की सड़क, हर्षवर्धन मार्ग, ईडीएम मॉल मार्ग, चौधरी चरण सिंह मार्ग, काला पत्थर मार्ग, कावेरी मार्ग, सुशील नैय्यर मार्ग, शिप्रा मॉल मार्ग, शहीद कैप्टन मनोज पांडे मार्ग, शहीद देवेंद्र सिंह जस मार्ग और कस्तूरबा गांधी मार्ग के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन का सख्त रुख

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) अवैध निर्माणों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. हाल ही में लोनी के गढ़ी जस्सी और अगरौला गांव में अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया गया. यहां बनी बाउंड्री वॉल और सड़कों को ध्वस्त कर दिया गया. जीडीए की प्रवर्तन टीम ने लोनी स्थित गढ़ी जस्सी में एक अवैध कॉलोनी को तोड़ते हुए 40 भूखंडों की चारदीवारी गिरा दी.

इस कार्रवाई का कॉलोनाइजरों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के कारण प्रशासन की कार्रवाई निर्बाध रूप से जारी रही. प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि गाजियाबाद में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और अवैध निर्माण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here