एक और अतुल सुभाष: दो मिनट 16 सेकंड के वीडियो में दर्द बता संदीप ने दी जान

मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के शिवपुरी आंबेडकर नगर में बुधवार रात स्कूल वैन चालक संदीप कुमार (39) ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें संदीप ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि मैं किसी का दिल नहीं जीत पाया। 

वीडियो में पत्नी और उसके मायके वालों पर उत्पीड़न और बेइज्जत करने के गंभीर आरोप भी लगाए। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच के बाद मोबाइल कब्जे में ले लिया। मृतक संदीप कुमार के छोटे भाई मनीष कुमार ने पुलिस को बताया कि संदीप स्कूल वैन चालक थे।

Moradabad Sandeep Kumar suicide due to harassment from his wife and In-laws expressed his pain in a video

आठ माह से संदीप का अपनी पत्नी से विवाद
शाम को वह चाऊमीन, मोमोज का ठेला भी लगाते थे। संदीप की शादी 15 साल पहले मूंढापांडे थाना क्षेत्र के वीरपुर बरियर गांव निवासी नीलम मसीही से हुई थी। दंपती की दो बेटियां किट्टू और इनाया हैं। मनीष ने बताया कि करीब आठ माह से संदीप का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। बृहस्पतिवार को नीलम के फूफा रॉकी ने उसे अपने घर मिशन कंपाउंड में एक कार्यक्रम में बुलाया था। 

Moradabad Sandeep Kumar suicide due to harassment from his wife and In-laws expressed his pain in a video

संदीप के साथ मारपीट की और बेइज्जत किया
वहां संदीप की पत्नी और उसके मायके वाले भी थे। मनीष का आरोप है कि संदीप के साथ वहां मारपीट की गई और बेइज्जत किया गया। रात करीब 10:30 बजे संदीप घर लौटे और पहली मंजिल पर चले गए। मनीष, उसके पिता सुरेश कुमार और मां मिथलेश नीचे थीं। कुछ देर बाद जब छत से कुछ गिरने की आवाज आई तो परिजन छत पर पहुंचे।

Moradabad Sandeep Kumar suicide due to harassment from his wife and In-laws expressed his pain in a video

कमरे में संदीप बिजली के तार के सहारे पंखे से लटका हुआ था। मनीष के शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए और संदीप को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार शाम को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी लटकने से मौत की पुष्टि हुई।

Moradabad Sandeep Kumar suicide due to harassment from his wife and In-laws expressed his pain in a video

पुलिस ने वीडियो को जांच में किया शामिल
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि युवक द्वारा आत्महत्या से पहले बनाया गया वीडियो भी जांच में शामिल कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर मृतक की पत्नी नीलम समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वीडियो में संदीप ने पत्नी के साथ अपने ससुर, साली, पत्नी के फूफा-बुआ व एक अन्य युवक पर आरोप लगाए हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Moradabad Sandeep Kumar suicide due to harassment from his wife and In-laws expressed his pain in a video

पत्नी के उत्पीड़न ने ली जान
बंगलूरू के बहुचर्चित आईटी इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या प्रकरण की तरह मुरादाबाद में भी एक युवक ने पत्नी और ससुराल वालों के उत्पीड़न से तंग आकर जान दे दी। अतुल सुभाष की तरह ही संदीप ने भी आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाकर पत्नी और ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए दर्द बयां किया। 

Moradabad Sandeep Kumar suicide due to harassment from his wife and In-laws expressed his pain in a video

दो मिनट 16 सेकंड का वायरल वीडियो लोगों को झकझोर रहा है। बृहस्पतिवार रात कटघर थाना क्षेत्र के शिवपुरी आंबेडकर नगर निवासी स्कूल वैन चालक संदीप ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया। वीडियो में कहा कि उन्हें कोई नहीं समझ पाया। उन्होंने सभी को खुश करने का प्रयास किया लेकिन उनका किसी ने सपोर्ट नहीं किया। इसके बाद संदीप ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।

Moradabad Sandeep Kumar suicide due to harassment from his wife and In-laws expressed his pain in a video

संदीप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इससे पहले बिलारी क्षेत्र में एक युवक ने फंदे पर लटकने से पहले वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। उसने अपनी शादीशुदा प्रेमिका के ससुराल वालों और मायके वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके बाद उसने भी जान दे दी थी। संदीप का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

Moradabad Sandeep Kumar suicide due to harassment from his wife and In-laws expressed his pain in a video

कुछ माह पहले मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले आईटी इंजीनियर अतुल सुभाष ने पत्नी और ससुराल वालों के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले उन्होंने एक वीडियो बनाकर अपना दर्द बयां किया था। इसके बाद उनकी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। तब से ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here