अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमास पर कड़ी कार्रवाई करने के मूड में है। दरअसल, उनकी तरफ से हमास को दिया गया अल्टीमेटम में आज (अमेरिकी समयानुसार) खत्म हो गया है, जिसमें हमास को सभी बंधकों को रिहा करना था। लेकिन हमास की तरफ से सिर्फ तीन ही बंधक रिहा किए गए हैं, जिसमें एक अमेरिकी नागरिक भी शामिल है। इसे लेकर भड़के राष्ट्रपति ट्रंप ने इस्राइल को बड़ा फैसला लेने को कह दिया है।
‘इस्राइल तय करें क्या करना है, अमेरिका साथ है’
सोशल मीडिया साइट, ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा- ‘हमास ने अभी-अभी गाजा से तीन बंधकों को रिहा किया है, जिनमें एक अमेरिकी नागरिक भी शामिल है। वे ठीक लग रहे हैं! यह हमास के पिछले हफ्ते के बयान से अलग है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे कोई भी बंधक रिहा नहीं करेंगे। अब इस्राइल को तय करना होगा कि वे आज दोपहर 12:00 बजे की समय-सीमा को लेकर क्या करेंगे, जो सभी बंधकों की रिहाई के लिए रखी गई है। अमेरिका उनके फैसले का समर्थन करेगा!’