सहारनपुर: गोली की रफ्तार से पेड़ से टकराई बस, नौ घायल, मची चीख-पुकार

फतेहपुर-कलसिया मार्ग पर शनिवार शाम तेज रफ्तार यात्री बस मांडुवाला में तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। हादसे में सात महिलाओं समेत नौ लोग घायल हो गए। इनमें पांच को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भेजा गया है।

Saharanpur: Bus collides with tree at bullet speed, nine injured, driver ran away

हादसा फतेहपुर थाना क्षेत्र में शाम करीब चार बजे हुआ। छुटमलपुर से बेहट जाने वाली यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद सवारियों में चीख पुकार मच गई। मौके पर इकट्ठा लोगों ने सवारियों को बाहर निकाला। प्राइवेट वाहनों व एंबुलेंस से घायलों को फतेहपुर सीएचसी में भर्ती कराया। रिहाना पत्नी सकूर निवासी चोली शाहबुद्दीनपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार, नदीम पुत्र इकराम निवासी खुजनावर, शीबा पुत्री असलम निवासी छुटमलपुर, अक्षो पुत्री सुनील त्यागी निवासी दाउदनपुरा बेहट, जरीना निवासी बरौली, प्रकाश चंद पुत्र गेंदाराम व उषा पुत्री गेंदाराम निवासी अजबपुर कला देहरादून, उषा पत्नी बीर सिंह निवासी गेल्लेहवाला और पूनम पत्नी मुकेश निवासी नौरंगपुर घायल हो गए। 

इनमें पूनम, रिहाना, नदीम, शीबा और जरीना की गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल में रेफर किया गया। पता लगते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। हादसे के बाद एसडीएम बेहट मानवेंद्र सिंह और एएसपी मनोज कुमार यादव सीएचसी पर पहुंचे और घायलों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए।

चालक ने कम नहीं की बस की रफ्तार 
सवारियों ने बताया कि चालक बस को तेज रफ्तार से चला रहा था। उसे कई बार धीरे करने के लिए कहा गया, लेकिन उसने बस की रफ्तार को कम नहीं किया। हादसे के बाद चालक बस को छोड़कर मौके से भाग खड़ा हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here